जयपुर, तीन अक्टूबर (भाषा) जयपुर में एक लापता बच्चे का शव बृहस्पतिवार को उसके घर के पास खड़ी एक कार में से मिला।
खोह नागोरियान थाने के प्रभारी सुरेश यादव ने बताया कि मृतक की पहचान लुनियावास क्षेत्र निवासी अल्केज (पांच) के तौर पर हुई है।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृश्यता लगता है कि बच्चा कार में खेल रहा था जिस दौरान गाड़ी के दरवाज़े बंद हो गए और बालक की दम घुटने से मौत हो गई ।
यादव ने बताया कि बच्चा अपनी मां के साथ मामा के यहां रहता था और परिजनों की ओर से बुधवार को उसके लापता होने का मामला दर्ज करवाया गया था।
थानाधिकारी ने बताया कि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद हो सकेगा।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
भाषा कुंज नोमान
नोमान