मंडी (हिप्र), 27 मई (भाषा) महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अल्का लांबा ने सोमवार को यहां कहा कि ईडी, सीबीआई के दुरुपयोग और चुनावी बॉण्ड से भाजपा को सत्ता बरकरार रखने में मदद नहीं मिलेगी और उसका “400 पार” का नारा, नारा ही रह जाएगा।
लांबा ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार औद्योगिक घरानों को लाभ पहुंचा रही है और 21 उद्योगपतियों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर चुकी है।
लांबा ने कहा कि उन्होंने 27 राज्यों का दौरा किया है और कहीं भी मोदी लहर नहीं दिखी, जैसा कि भाजपा दावा कर रही है।
उन्होंने कहा कि फिलहाल केवल दो मुद्दे हैं और वे हैं– बेरोजगारी और महंगाई।
उन्होंने कहा, “प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और चुनावी बॉण्ड सत्ता बरकरार रखने में भाजपा की मदद नहीं करेंगे।”
भाषा जोहेब दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)