प्रधानमंत्री की ब्रिगेड रैली में शामिल होंगे मिथुन चक्रवर्ती

प्रधानमंत्री की ब्रिगेड रैली में शामिल होंगे मिथुन चक्रवर्ती

  •  
  • Publish Date - March 7, 2021 / 07:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

कोलकाता, सात मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यहां ब्रिगेड परेड मैदान में रविवार को होने वाली रैली में मिथुन चक्रवर्ती के शामिल होने की खबर से भाजपा समर्थकों में उत्साह है।

चक्रवर्ती ने शनिवार शाम को यहां पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की थी।

रैली के लिए निकले तमाम भाजपा समर्थकों का कहना है कि उन्हें खुशी है कि मिथुन चक्रवर्ती रैली में शामिल होंगे।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 27 मार्च से शुरू होगा जिसके लिए मोदी रैली करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया है कि चुनावी रैली में लगभग दस लाख लोग शामिल होंगे।

भाषा यश अविनाश

अविनाश