मिजोरम सरकार अफ्रीकी स्वाइन फीवर प्रकोप को आपदा घोषित करेगी: मंत्री

मिजोरम सरकार अफ्रीकी स्वाइन फीवर प्रकोप को आपदा घोषित करेगी: मंत्री

मिजोरम सरकार अफ्रीकी स्वाइन फीवर प्रकोप को आपदा घोषित करेगी: मंत्री
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: May 31, 2022 8:39 pm IST

आइजोल, 31 मई (भाषा) मिजोरम सरकार अफ्रीकी स्वाइन फीवर (एएसएफ) के प्रकोप को जल्द ही ‘राज्य आपदा’ घोषित करेगी, जिसके कारण 37,000 से अधिक सुअरों की मौत हो चुकी है। राज्य के एक मंत्री ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

राज्य के पशुपालन एवं पशु चिकित्सा मंत्री डॉ के बिशुआ ने पीटीआई-भाषा से कहा कि मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने एएसएफ प्रकोप को राज्य आपदा घोषित करने को लेकर पहले ही अपनी सहमति दे दी है।

उन्होंने कहा कि प्रकोप को आपदा घोषित करने के संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी।

 ⁠

पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विभाग की ओर से 25 मई को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल मार्च से एएसएफ के कारण 37,000 से अधिक सुअरों की मौत हो चुकी है।

आंकड़े के मुताबिक, एएसएफ के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर कम से कम 13,918 सुअरों को मारा जा चुका है।

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार को ऐसे किसानों को मुआवजा राशि देने के लिए कोष प्राप्त हो चुका है, जिनके सुअरों को एएसएफ के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर मारा गया था।

उन्होंने कहा कि मुआवजा राशि का वितरण जल्द ही शुरू किया जाएगा।

भाषा

शफीक नरेश

नरेश


लेखक के बारे में