MLA Lalaram Bairwa video: ‘आपको तकलीफ हो जाएगी…नई-नई नौकरी है’ भाजपा विधायक ने महिला SDM को दिखाई गर्मी, मिला करारा जवाब
MLA Lalaram Bairwa video: आपको तकलीफ हो जाएगी...नई-नई नौकरी है' भाजपा विधायक ने महिला SDM को दिखाई गर्मी, मिला करारा जवाब
शाहपुरा: MLA Lalaram Bairwa video सत्ता में वापसी करने के बाद राजस्थान में भाजपा विधायकों की खलेआम दादागिरी देखने को मिल रही है। विधायकों की दादागिरी देखने के बाद अब स्थानीय लोग भी ये बातें उठने लगी है कि सत्ता की गर्मी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। दरसअल ये बातें तब होने लगी जब नवनिर्वाचित भाजपा विधायक लालराम बैरवा एक कार्यक्रम के दौरान स्थानीय एसडीएम को हड़काते हुए नजर आए। भाजपा विधायक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
MLA Lalaram Bairwa video सामने आए वीडियो में जो विधायक दिख रहे हैं वो शाहपुरा सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। वहीं, जिस महिला अधिकारी को वो हड़का रहे हैं वो बनेड़ा एसडीएम नेहा छीपा हैं। एसडीएम नेहा छीपा को हड़काते हुए विधायक ने साफ कहा- आपको तकलीफ हो जाएगी। मैं फिर कह रहा हूं। नई-नई नौकरी है। कलेक्टर साहब से बात करूं क्या है। मामला अतिक्रमण से जुड़ा हुआ है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स के मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं। विधायक कह रहे है-आप पता है किससे बहस कर रहे हैं। बहस मत करिए। आपसे जब अतिक्रमण किया गया था। तब पूछा गया था क्या। 19 बी की रसीद कटी हुई है क्या।
जवाब में महिला एसडीएम ने कहा- सर किसी भी अतिक्रमण को बिना नोटिस नहीं हटाया जा सकता है। 19 1 के नोटिस दिए है। जवाब में विधायक कह रहे हैं मैंने पूछा आपने उनको कोई लाइसेंस दे रखे हैं क्या। एसडीएम का कहना है कि नियमों के अनुसार भूमि पर अतिक्रमण है तो नोटिस देकर अतिक्रमण हटाया जाता है। विधायक बोल रहे हैं- हां तो हटाइये। एसडीएम का कहना है कि नोटिस दिया जा चुका है। 7 दिन का समय दिया जाता है। तहसीलदार के कार्यालय में पैरवी होती है। उपस्थित होकर जवाब देंगे। उसके बाद कार्रवाई होगी। एसडीएम ने कहा कि सरकार द्वारा जो नियम है उसी के तहत कार्रवाई कर सकती है। जवाब में विधायक कह रहे हैं- आप तुंरत कल अवैध अतिक्रमण हो हटाइए। ऐसा नहीं हुआ तो एसडीएम कार्यालय के सामने धरना मैं दूंगा। यह ध्यान रखना।
विधायक ने एसडीएम की तरह मुखातिब होते हुए कहा- और दूसरी बात मैं आपको बता देना चाहता हूं। कोई भी अधिकारी गहलफहमी मैं मत रहना। मैं बहुत स्पष्ट कह देना चाहता हूं कि अगर किसी अधिकारी ने किसी काम की अवहेलना की है, मेरा फोन जाने के बाद अगर काम नहीं किया। दोबारा उस काम के लिएं मुझे फोन करना पड़ा। तो आप निश्चित यह मान लीजिए। आपकों ईमानदारी से काम करना है। नहीं तो आप दूसरा स्थान ढूंढ लीजिए। विधायक बैरवा का कहना है कि जिसका अतिक्रमण हटाना है तो चुपचाप हटा देते हैं अधिकारी। जिसकों पनपाना चाहते हैं तो पनपा देते हैं।
Read More: Gwalior Fire News: ब्रेड टोस्ट की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
‘नई-नई नौकरी है. पता है ना किससे बात कर रही हो, तकलीफ हो जाएगी’
सत्ता का घमंड इसे ही कहते हैं. ये शब्द शाहपुरा (राजस्थान) से चुने गए BJP विधायक लालाराम बैरवा के हैं.
सत्ता की हनक देखिए कि कैसे भरी सभा में एक महिला प्रशासनिक अधिकारी (SDM) को हड़का रहे हैं. pic.twitter.com/PAbxhUfQhT
— Congress (@INCIndia) December 24, 2023
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



