विधायक राजन्ना ने राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा

विधायक राजन्ना ने राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा

  •  
  • Publish Date - December 23, 2025 / 09:01 PM IST,
    Updated On - December 23, 2025 / 09:01 PM IST

बेंगलुरु, 23 दिसंबर (भाषा) मधुगिरि से विधायक एवं पूर्व मंत्री के एन राजन्ना ने ‘वोट चोरी’ पर टिप्पणी करने के कारण कर्नाटक मंत्रिमंडल से निष्कासन के संबंध में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा है।

सत्रह नवंबर को लिखा गया यह पत्र मंगलवार को सार्वजनिक हुआ।

इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि उनके अनुरोध पर विचार किया गया या नहीं।

राजन्ना सिद्धरमैया सरकार में सहकारिता मंत्री थे और ‘वोट चोरी’ पर उनकी टिप्पणी के कारण उन्हें 11 अगस्त को बर्खास्त कर दिया गया था।

खबरों के मुताबिक, राजन्ना ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान ‘‘वोटों की चोरी हमारी आंखों के सामने’’ हुई थी। इस टिप्पणी से पार्टी और इसके नेता राहुल गांधी को शर्मिंदगी उठानी पड़ी।

राजन्ना ने बेंगलुरु सेंट्रल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक लाख से अधिक फर्जी मतदाताओं की मौजूदगी का भी हवाला दिया था।

विधायक ने पत्र में गांधी से कहा, ‘‘इस पत्र को लिखने का उद्देश्य मेरे द्वारा दिए गए बयान की सच्चाई आपके सामने रखना और विनम्रतापूर्वक निवेदन करना है कि मेरे शब्दों को गलत तरीके से प्रस्तुत करने एवं इस मामले को गलत तरीके से आपके ध्यान में लाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। मैं आपसे सुविधानुसार समय देने का अनुरोध करता हूं ताकि हम व्यक्तिगत रूप से मिलकर इन मामलों पर विस्तार से चर्चा कर सकें।’’

राजन्ना ने कहा कि उन्होंने राहुल गांधी द्वारा शुरू किए गए ‘वोट चोरी’ कार्यक्रम का दिल से समर्थन किया था।

उन्होंने कांग्रेस के साथ अपने लंबे जुड़ाव और सामाजिक न्याय एवं समानता के लिए किए गए अपने कार्यों पर भी प्रकाश डाला।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव