विधायक ने शराब से प्रतिबंध हटा राजस्व का उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए करने का सुझाव दिया

विधायक ने शराब से प्रतिबंध हटा राजस्व का उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए करने का सुझाव दिया

  •  
  • Publish Date - July 27, 2022 / 08:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

कोहिमा, 27 जुलाई (भाषा) नगालैंड में सत्तारूढ़ एनडीपीपी विधायक के.टी. सुखालू ने बुधवार को शराबबंदी समाप्त कर और शराब की बिक्री से प्राप्त राजस्व का उपयोग शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए करने का सुझाव दिया।

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार (एसवीपी) 2021-22 के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालयी शिक्षा सलाहकार सुखालू ने कहा कि राज्य द्वारा जुटाया जा रहा राजस्व स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं में सुधार के लिए पर्याप्त नहीं है।

उन्होंने सुझाव दिया कि नगालैंड पूर्ण शराबबंदी (एनएलटीपी) अधिनियम को हटा दिया जाए और इसकी बिक्री से प्राप्त होने वाले राजस्व का उपयोग शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों के लिए किया जाए।

एनएलटीपी, राज्य में शराब के निर्माण, बिक्री और खपत पर प्रतिबंध लगाता है।

यह उल्लेख करते हुए कि कई लोग उनके सुझाव को स्वीकार नहीं करेंगे विधायक ने स्पष्ट किया कि वह शराब के सेवन का समर्थन नहीं करते। हालांकि, साथ ही दावा किया कि राज्य के हर नुक्कड़ पर नकली शराब उपलब्ध है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने राज्य में उपलब्ध शराब के नमूनों की जांच की है और सभी नकली पाई गईं।’’

भाषा

शफीक पवनेश

पवनेश