बेंगलुरु, 17 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के कारागारों में पिछले 36 घंटों के दौरान चलाए गए एक विशेष अभियान के तहत मोबाइल फोन और गांजा सहित कई प्रतिबंधित वस्तुएं जब्त की गई हैं। कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (कारागार) आलोक कुमार ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कुमार ने बताया कि बेंगलुरु जेल से छह मोबाइल फोन और चार चाकू जब्त किए गए, जबकि मैसूर जेल से नौ मोबाइल फोन और 11 सिम कार्ड बरामद किए गए।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘बेलगावी जेल से चार मोबाइल फोन और 366 ग्राम गांजा (बाहर से फेंका गया) जब्त किया गया। मंगलुरु जेल से चार मोबाइल फोन और विजयपुरा जेल से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।’
कुमार ने कहा कि कारागारों के भीतर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए इस प्रकार के विशेष अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
भाषा प्रचेता सिम्मी
सिम्मी