जेल के अंदर ऐसा काम कर रहे थे कैदी, पुलिस ने मारा छापा तो टायलेट के पीछे मिले ये सामान, जेल अधिकारी पर गिरी गाज

Mobile phones recovered from prisoners: अधिकारियों ने बताया कि इस दल और तमिलनाडु विशेष पुलिस के 104 कर्मियों ने रविवार सुबह नौ बजकर 25 मिनट से 10 बजकर 50 मिनट के बीच छापेमारी की, जिसके बाद आठ मोबाइल फोन बरामद हुए।

जेल के अंदर ऐसा काम कर रहे थे कैदी, पुलिस ने मारा छापा तो टायलेट के पीछे मिले ये सामान, जेल अधिकारी पर गिरी गाज

Threatening letter to Former HM

Modified Date: December 19, 2022 / 11:05 pm IST
Published Date: December 19, 2022 11:04 pm IST

नई दिल्ली। Mobile phones recovered from prisoners: दिल्ली की मंडोली जेल में कैदियों के पास से मोबाइल फोन और हाथ से बने चाकू मिलने के बाद दो पुलिस उपाधीक्षकों और तीन मुख्य वार्डन को निलंबित कर दिया गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त महानिदेशक  एचपीएस श्रन ने बताया कि जेल महानिदेशक संजय बनिवाल ने गुप्त सूचना के आधार पर, जेल में छिपाकर कर लाए गए संचार उपकरणों का पता लगाने के लिए जेल मुख्यालय में एक विशेष सतर्कता दल का गठन किया था।

सुबह उठकर इन मंत्रों का कर लें जाप, हर चिंता से मिलेगी मुक्ति, मांगी हुई सारी मनोकामनाएं होगी पूरी

Mobile phones recovered from prisoners: अधिकारियों ने बताया कि इस दल और तमिलनाडु विशेष पुलिस के 104 कर्मियों ने रविवार सुबह नौ बजकर 25 मिनट से 10 बजकर 50 मिनट के बीच छापेमारी की, जिसके बाद आठ मोबाइल फोन बरामद हुए। एआईजी ने बताया कि शौचालय के दरवाजों, टाइलों के पीछे, पानी की टंकियों और बंद पड़ी पानी की पाइपलाइन जैसे स्थानों से मोबाइल फोन बरामद हुए।

 ⁠

पूर्व सैनिक ने की पत्नी और समधन की हत्या, पीड़ित बहू ने सुनाई रोंगटे खड़े कर देने वाली आपबीती

Mobile phones recovered from prisoners: सूत्रों ने कहा कि गोगी गिरोह के एक सदस्य समेत तीन खूंखार अपराधियों के पास से फोन बरामद किए गए। तीन आरोपियों में से एक के पास चार फोन थे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा हाथ से बने आठ चाकू, कुछ खुला तंबाकू और सफेद चूना भी बरामद किया गया है। एआईजी ने कहा कि मोबाइल फोन बरामद होने के बाद जेल विभाग ने इस मामले में जेल कर्मचारियों की भूमिका पता लगाने के लिए आंतरिक जांच भी शुरू कर दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में