बेंगलुरु, 15 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के डीजीपी (कारागार) आलोक कुमार ने कहा है कि राज्य भर में जेल कर्मचारियों ने पिछले 72 घंटे में जांच तेज की है, जिसके परिणामस्वरूप प्रतिबंधित वस्तुओं को जब्त किया गया।
उन्होंने यह भी कहा कि हिंसक घटनाओं में शामिल कैदियों को अन्य जेलों में स्थानांतरित किया गया है।
कुमार ने 14 दिसंबर को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पिछले 72 घंटे में हमारी टीम द्वारा किए गए अच्छे काम की सराहना करता हूं। बेंगलुरु जेल से छह मोबाइल फोन, मैसूरु जेल से गांजे के छह पैकेट और करवार जेल से सात मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।’’
एक अन्य घटनाक्रम में, करवार जेल में हिंसक घटनाओं में शामिल चार कैदियों को अनुशासन और सुरक्षा बनाए रखने के उपायों के तहत अन्य जेलों में स्थानांतरित किया गया है।
महानिदेशक (जेल और सुधार सेवा) ने इन कार्रवाइयों को ‘छोटे कदम’ बताते हुए कहा कि ‘‘अभी काफी कुछ किया जाना है।’’
भाषा अमित प्रशांत
प्रशांत