Civil Defence Mock Drill: पाकिस्तान की सीमा से लगे 4 राज्यों में फिर होगा मॉकड्रिल, बजेंगे खतरें के सायरन
Civil Defence Mock Drill: पाकिस्तान की सीमा से लगे 4 राज्यों में फिर होगा मॉकड्रिल, बजेंगे खतरें के सायरन
Civil Defence Mock Drill | Photo Credit: IBC24
- 29 मई को राजस्थान, गुजरात, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में मॉक ड्रिल
- ऑपरेशन सिंदूर के बाद दूसरी बड़ी गतिविधि
- लोगों से सतर्क रहने और मॉक ड्रिल में भाग लेने की अपील
नई दिल्ली: Civil Defence Mock Drill भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद एक और बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। देश के 4 राज्यों में एक बार फिर मॉक ड्रिल की जाएगी। कल पाकिस्तान की सीमा से सटे 4 राज्यों में मॉक ड्रिल की जाएगी। जिसमें राजस्थान, गुजरात, पंजाब और जम्मू कश्मीर शामिल है। लोगों को कल वो सतर्क रहने और उनको इस मॉक ड्रिल में हिस्सा लेने के लिए कहा गया है।
आपको बता दें कि भारत ने पिछली बार मॉक ड्रिल करने से पहले पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को लॉन्च किया था। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। अब एक बार फिर से देश में मॉक ड्रिल होने जा रही है।
बता दें कि 29 मई को भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के राज्यों में होने वाली इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य किसी भी संभावित हमले या आपातकालीन स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा और सरकारी एजेंसियों की तैयारियों का आकलन करना है। भारत-पाकिस्तान के बीच चले सैन्य टकराव के बाद यह दूसरी बार किया जा रहा है।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था। इस दौरान आंतकियों ने 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद भारत ने बदला लेते हुए 6 और 7 मई की दरमियानी रात को पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत प्रहार किया। जिसमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे समूहों से जुड़े 100 से अधिक आतंकवादियों को खत्म कर दिया गया।

Facebook



