Civil Defence Mock Drill: पाकिस्तान की सीमा से लगे 4 राज्यों में फिर होगा मॉकड्रिल, बजेंगे खतरें के सायरन

Civil Defence Mock Drill: पाकिस्तान की सीमा से लगे 4 राज्यों में फिर होगा मॉकड्रिल, बजेंगे खतरें के सायरन

Civil Defence Mock Drill: पाकिस्तान की सीमा से लगे 4 राज्यों में फिर होगा मॉकड्रिल, बजेंगे खतरें के सायरन

Civil Defence Mock Drill | Photo Credit: IBC24

Modified Date: May 28, 2025 / 04:17 pm IST
Published Date: May 28, 2025 4:17 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 29 मई को राजस्थान, गुजरात, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में मॉक ड्रिल
  • ऑपरेशन सिंदूर के बाद दूसरी बड़ी गतिविधि
  • लोगों से सतर्क रहने और मॉक ड्रिल में भाग लेने की अपील

नई दिल्ली: Civil Defence Mock Drill भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद एक और बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। देश के 4 राज्यों में एक बार फिर मॉक ड्रिल की जाएगी। कल पाकिस्तान की सीमा से सटे 4 राज्यों में मॉक ड्रिल की जाएगी। जिसमें राजस्थान, गुजरात, पंजाब और जम्मू कश्मीर शामिल है। लोगों को कल वो सतर्क रहने और उनको इस मॉक ड्रिल में हिस्सा लेने के लिए कहा गया है।

Read More: Balrampur Bank Scam: छत्तीसगढ़ में 23 करोड़ का बैंक घोटाला! फर्जी खाते खोलकर किया गबन, बैंक मैनेजर समेत 11 गिरफ्तार

आपको बता दें कि भारत ने पिछली बार मॉक ड्रिल करने से पहले पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को लॉन्च किया था। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। अब एक बार फिर से देश में मॉक ड्रिल होने जा रही है।

 ⁠

Read More: Manipur News: इस राज्य में फिर बनेगी भाजपा गठबंधन की सरकार, 44 विधायकों ने की राज्यपाल से मुलाकात

बता दें कि 29 मई को भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के राज्यों में होने वाली इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य किसी भी संभावित हमले या आपातकालीन स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा और सरकारी एजेंसियों की तैयारियों का आकलन करना है। भारत-पाकिस्तान के बीच चले सैन्य टकराव के बाद यह दूसरी बार किया जा रहा है।

Read More: Modi Cabinet ke Faisle : किसानों के लिए खुशखबरी, धान के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी, इस नई योजना का ऐलान, मोदी कैबिनेट ने लगाई मुहर 

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था। इस दौरान आंतकियों ने 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद भारत ने बदला लेते हुए 6 और 7 मई की दरमियानी रात को पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत प्रहार किया। जिसमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे समूहों से जुड़े 100 से अधिक आतंकवादियों को खत्म कर दिया गया।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।