तुर्की भूकंप से हुई मौतों पर भावुक हुए PM मोदी, गुजरात भूकंप को याद करते हुए कही यह बड़ी बात

  •  
  • Publish Date - February 7, 2023 / 06:16 PM IST,
    Updated On - February 7, 2023 / 06:16 PM IST

Modi got emotional on Turkish earthquake: तुर्की में आये महा भूकंप की चपेट में आकर अबतक 5000 लोगी मौत हो चुकी हैं वही घायलों की संख्या इतनी अधिक हैं की सरकार के पास भी कोई सटीक आंकड़ा नहीं हैं। इस भूकंप की चपेट में आकर गंभीर तौर पर जख्मी हुए लोग इलाज के अभाव में अपनी जान गँवा रहे हैं। अलग अलग देशो ने तुर्की तरफ मददद के हाथ बढ़ाये हैं। भारत के कूटनीतिक सम्बन्ध तुर्की से भले ही बेहतर ना हो बावजूद मानवता के नाते भारत ने भी अपनी और से राहत और बचाव उपकरण से लदे दो विमान अदाना रवाना किया हैं। इसकी जानकारी खुद भारत में तुर्की के राजदूत ने की हैं।

सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, दिन ढलते ही घर के सामने खड़ी होती थी लक्जरी गाड़ियां, दो युवती इस हालत में मिली

Modi got emotional on Turkish earthquake: वही इस त्रासदी में हुई मौतें और नुकसान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो उठे। उन्होंने इसकी तुलना 2001 में गुजरात के भुज में आये भूकंप से की और उस त्रासदी को याद किया। इस दौरान पीएम मोदी भाजपा के संसदीय दल की बैठक में दुसरे नेताओ के साथ मौजूद थे।

योगी के मंत्री ने की अखिलेश यादव की तारीफ, कहा “बहुत अच्छा काम किया, जनता देगी उन्हें दोबारा मौक़ा”

Modi got emotional on Turkish earthquake: उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि 2001 में जब भुज में भूकंप आया था, तब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे। उस दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। प्रधानमंत्री ने तुर्किये और सीरिया के लिए मानवीय आधार पर हर संभव मदद भेजने की बात भी कही। उन्होंने कहा, ‘मुझे एहसास है कि इस वक्त तुर्किये में क्या हालत है और वहां के लोग किन मुश्किलों से गुजर रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें