मोदी सरकार ने 20 यूट्यूब चैनल और 2 वेबसाइट को किया बैन, पाकिस्तान से हो रहे थे ऑपरेट

मोदी सरकार ने 20 यूट्यूब चैनल और 2 वेबसाइट को किया बैन! Modi Government Banned 20 Youtube Channel and 2 Websites

  •  
  • Publish Date - December 21, 2021 / 05:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

10 Youtube Channels and 45 Videos Block in India

नई दिल्ली: Modi Government Banned Youtube Channel  केंद्र सरकार ने मंगलवार को पाकिस्तान से ऑपरेट किए जा रहे 20 यूट्यूब चैनल और 2 वेबसाइट पर बैन लगा दिया। ये एक्शन इटेलीजेंस एजेंसियों और सूचना प्रसारण मंत्रालय की रिपोर्ट्स के बाद लिया गया है। सरकार के मुताबिक, पाकिस्तान से ऑपरेट किए जा ये चैनल्स और वेबसाइट भारत से जुड़े संवेदनशील मुद्दों पर फेक न्यूज फैला रहे थे।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

Modi Government Banned Youtube Channel  केंद्र सरकार ने कहा कि इंटरनेट पर कश्मीर, भारतीय सेना, भारत में अल्पसंख्यकों की स्थिति, राम मंदिर और जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश जैसे मुद्दों पर ये यूट्यूब चैनल्स और वेबसाइट फेक न्यूज पोस्ट कर रहे थे। सरकार ने जिन यूट्यूब चैनल को बैन किया है उनमें द पंच लाइन, इंटरनेशनल वेब न्यूज, खालसा टीवी, द नेकेड ट्रुथ अहम हैं।

Read More: तीन दर्दनाक हादसों में 14 बच्चों सहित 27 लोगों की मौत, कौन है जिम्मेदार…जांच पूरी तो सच क्यों अधूरा?

इन यूट्यूब चैनल पर लगाया गया प्रतिबंध
बैन किए गए यूट्यूब चैनल्स की लिस्ट इस तरह है- द पंच लाइन, इंटरनेशनल वेब न्यूज, खालसा टीवी, द नेकेड ट्रुथ, News24, 48 न्यूज, काल्पनिक, हिस्टोरिकल फैक्ट, पंजाब वायरल, नया पाकिस्तान ग्लोबल, कवर स्टोरी, गो ग्लोबल, ई-कामर्स, जुनैद हलीम ऑफिशियल, तैयब हनीफ और ज़ेन अली ऑफिशियल।

Read More: अधिकारी की गोद में बैठकर महिला पुलिसकर्मी ने किया अश्लील डांस, पहनकर आई थी छोटे कपड़े, वायरल हुआ वीडियो

केंद्र के मुताबिक, पाकिस्तान से ऑपरेट किए जा रहे नया पाकिस्तान ग्रुप (NPG) के पास यूट्यूब चैनल्स का एक नेटवर्क है। इसके अलावा कुछ दूसरे यूट्यूब चैनल भी हैं, हालांकि इनका NPG से कोई संबंध नहीं है। इन चैनल्स के पास करीब 35 लाख सब्सक्राइबर और 55 करोड़ वीडियो व्यूज हैं। यहां तक कि कुछ यट्यूब चैनल्स को तो पाकिस्तानी न्यूज चैनल्स के एंकर्स भी चला रहे थे।

Read More: तीन व्यक्तियों को दे दी गई फांसी.. इस अपराध में पाए गए थे दोषी

इस मामले में दो अलग ऑर्डर जारी किए गए हैं। पहला ऑर्डर 20 यूट्यूब चैनल और दूसरा 2 वेबसाइट्स को बैन करने के लिए है। डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम से कहा गया है कि वो इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स से इन चैनल्स और वेबसाइट को ब्लॉक कराए। सरकार के मुताबिक, इन साइट्स की निगरानी कर रहे ग्रुप ने पाया कि इस तरह के प्रोपेगंडा से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है क्योंकि इनके जरिए गलत खबरें फैलाई जा रही थी। ये पाकिस्तान से भारत के खिलाफ पूरी प्लानिंग के तहत चलाया जा रहा कैम्पेन है। लिहाजा, इसके खिलाफ कार्रवाई जरूरी है।

Read More: शेयर बाजार में लौटी रौनक, लगातार गिरावट के बाद सेंसेक्स 497 अंक उछला, निफ्टी भी 16,750 के पार