चंडीगढ़, 30 जुलाई (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को कहा कि केंद्र की भाजपा नीत सरकार ने समाज के सभी वर्गों के लिए समावेशी नीतियां बनाकर और भारत की समृद्ध संस्कृति व परंपराओं को संरक्षित करके हर क्षेत्र को मजबूत करने का काम किया है।
सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है।
उन्होंने कहा, ‘केन्द्र सरकार ने समाज के सभी वर्गों के लिए समावेशी नीतियां बनाकर तथा भारत की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करके हर क्षेत्र को मजबूत करने का काम किया है।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आज ‘वैश्विक मंच पर एक उज्ज्वल स्थान के रूप में उभरा है।’
कुरुक्षेत्र जिले के दौरे पर आए सैनी ने पेहोवा में संवाददाताओं से कहा, ‘देश की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान से चौथे स्थान पर पहुंच गई है और पिछले 11 वर्षों में नागरिकों को अनेक प्रकार की सुविधाओं और सेवाओं का लाभ मिला है।’
‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘ऑपरेशन महादेव’ पर टिप्पणी करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष ने केवल राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए संसदीय कार्यवाही को बाधित करने और रोकने का प्रयास किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सत्र के दौरान देश के सामने सच्चाई पेश की।
सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी विश्व स्तर पर सम्मानित नेता हैं और लोगों को उनकी नीतियों पर पूरा भरोसा है।
भाषा
नोमान पवनेश
पवनेश