Pahalgam Terror Attack News: आतंकियों के खिलाफ आज मोदी सरकार ले सकती है बड़ा फैसला, पीएम आवास पर CCS की बैठक शुरू, शाह-राजनाथ-डोभाल मौजूद
Pahalgam Terror Attack News: आतंकियों के खिलाफ आज मोदी सरकार ले सकती है बड़ा फैसला, पीएम आवास पर CCS की बैठक शुरू, शाह-राजनाथ-डोभाल मौजूद
Pahalgam Terror Attack News | Photo Credit: IBC24
- पीएम मोदी की अध्यक्षता में CCS की बैठक शुरू
- हमले के बाद बड़ा सुरक्षा फैसला आने की संभावना
- अमित शाह ने पहलगाम जाकर स्थिति का लिया जायजा
नई दिल्ली: Pahalgam Terror Attack News जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले के बाद हालात पर चर्चा और आगे की रणनीति बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक शुरू हो गई है।
Pahalgam Terror Attack News इस हाई-लेवल मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद हैं। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में पहलगाम हमले के बाद की स्थिति पर गंभीर चर्चा होगी और कुछ कड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं।
पहले ही घाटी का दौरा कर चुके हैं अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह हमले के तुरंत बाद पहलगाम का दौरा कर चुके हैं। वहां से लौटकर वो सीधे दिल्ली पहुंचे और अब CCS बैठक में बाकी नेताओं को पूरी जानकारी दे रहे हैं। इसके बाद सभी सदस्य मिलकर आगे की रणनीति पर फैसला करेंगे।
जानिए क्या होता है CCS, कौन-कौन होते हैं इसकी बैठक में शामिल
बताते चले कि सीसीएस यानी कि कैबिनेट समिति की बैठक में पीएम मोदी के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस. जयशंकर शामिल होते है। इसके साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल, कैबिनेट सचिव और रक्षा सचिव भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं। हालांकि ये लोग सीसीएस के सदस्य नहीं होते।

Facebook



