Veteran actress Piper Laurie dies
‘One country-one election’ bill may be introduced: नई दिल्ली। मोदी सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया है जो 18 से 22 सितंबर तक पांच दिन चलेगा। अब बड़ी खबर आ रही है कि संसद के विशेष सत्र के दौरान केंद्र सरकार ‘एक देश-एक चुनाव’ पर बिल लेकर आ सकती है।
स्पेशल सत्र नई संसद में होगा। सूत्रों के मुताबिक, इस सत्र में 10 से ज्यादा महत्वपूर्ण बिल पेश किए जाएंगे। बिल की वजह से स्पेशल सेशन बुलाया जा रहा है। प्रह्लाद जोशी ने लिखा कि अमृत काल के बीच संसद में सार्थक चर्चा और बहस का इंतजार कर रहा हूं।
बता दें कि संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से 11 अगस्त तक चला था। इस दौरान मणिपुर हिंसा को लेकर दोनों ही सदनों में जमकर हंगामा हुआ था। विपक्षी दलों ने मणिपुर के मुद्दे पर सदन में चर्चा और पीएम मोदी के बयान की मांग करते हुए जोरदार हंगामा किया था।
Read more: Berojgari Bhatta yojana: बेरोजगार मन ल राखी म दिस सौगात…, कका जबर हे तोर बात
‘One country-one election’ bill may be introduced: दरअसल काफी समय से वन नेशन-वन इलेक्शन’ को लेकर चर्चा चल रही है। बता दें, लॉ कमीशन ने इस साल जनवरी में इसको लेकर राजनीतिक दलों से छह सवालों के जवाब मांगे थे। केंद्र सरकार इस बिल को लागू करना चाहती है दूसरी ओर राजनीतिक दल इसका विरोध कर रहे हैं।