नईदिल्ली: Jignesh Mevani attacked on pm modi, पीएम नरेंद्र मोदी विदेश में ढोल नगाड़े बजा रहे हैं, मस्ती कर रहे हैं और यहां पर गुजरात के बेगुनाह नागरिक मर रहे हैं। यह बता कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवानी ने कही है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि गुजरात में जिन कंपनियों को पहले ब्लैकलिस्ट किया गया था, अगर वह चुनाव के वक्त BJP को चंदा देते हैं, तो उन कंपनियों को प्रदेश में दोबारा प्रोजेक्ट दे दिया जाता है। जिनके भ्रष्टाचार के कारण दुर्घटनाएं हुई हैं।
Jignesh Mevani attacked on pm modi, कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवानी ने कहा कि गुजरात सरकार का रवैया है- ‘आप मरते रहो, लेकिन हमारे पेट का पानी नहीं हिलेगा’। गुजरात में पिछले 4 साल में कम से कम 16 बार पुल गिरने की दुर्घटनाएं हुई है, लेकिन एक भी आदमी ऐसे मामलों में जेल नहीं गया। हमारी मांग है कि एक SIT बनाकर हाल में हुई घटना के साथ, पिछली 16 मामलों की जांच की जाए।
नरेंद्र मोदी विदेश में ढोल नगाड़े बजा रहे हैं, मस्ती कर रहे हैं और यहां पर गुजरात के बेगुनाह नागरिक मर रहे हैं।
गुजरात में जिन कंपनियों को पहले ब्लैकलिस्ट किया गया था, अगर वह चुनाव के वक्त BJP को चंदा देते हैं, तो उन कंपनियों को प्रदेश में दोबारा प्रोजेक्ट दे दिया जाता है-… pic.twitter.com/iPP3qX4LW0
— Congress (@INCIndia) July 10, 2025
बता दें कि वडोदरा में बीते दिन पुल गिरने की घटना में कई वाहन नदी में गिर गए थे। इस घटना में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं करीब 8 लोग घायल हैं। इसके बाद से ही विपक्ष में बैठी कांग्रेस पार्टी भाजपा और भाजपा की सरकार पर हमलावर है।
read more: मतदाता सूची पुनरीक्षण में निर्वाचन आयोग ने थोड़ी देर कर दी : न्यायालय