राजनीति को सीरियस नहीं ले रही कांग्रेस, प्रधानमंत्री मोदी बनेंगे और ज्यादा ताकतवर- ममता बनर्जी
Modi to become more powerful as Congress is not serious about politics: Mamata राजनीति को लेकर कांग्रेस के गंभीर न होने के कारण मोदी और शक्तिशाली बनेंगे : ममता
पणजी, 30 अक्टूबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शक्तिशाली बनेंगे क्योंकि कांग्रेस पार्टी राजनीति को लेकर गंभीर नहीं है और उन्होंने देश की सबसे पुरानी पार्टी पर फैसले न लेने का भी आरोप लगाया।
भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा कि दिल्ली की ‘दादागीरी’ बहुत हुई।गोवा के तीन दिवसीय दौरे के आखिरी दिन पणजी में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए बनर्जी ने यह भी कहा कि कांग्रेस के निर्णय न ले पाने का अंजाम देश भुगत रहा है।
पढ़ें- आर्यन खान जेल से रिहा, रिहाई का वीडियो आया सामने
उन्होंने कहा, ‘‘मैं अभी सब कुछ नहीं कह सकती क्योंकि वे राजनीति को गंभीरता से नहीं लेते। कांग्रेस की वजह से मोदी जी और अधिक शक्तिशाली हो रहे हैं…अगर कोई निर्णय नहीं ले सकता तो उसके लिए देश को क्यों भुगतना चाहिए?’’
पढ़ें- गुड़ाखू फैक्ट्री हादसा, तीनों मृतक के परिजनों को 10-10 लाख मुआवजा और नौकरी देने का ऐलान
टीएमसी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘कांग्रेस को पहले भी मौका मिला। भाजपा के खिलाफ लड़ने के बजाय वे मेरे राज्य में मेरे खिलाफ लड़े। क्या आपको नहीं लगता कि उन्होंने मेरे खिलाफ चुनाव लड़ा, बंगाल में मेरे राजनीतिक दल के खिलाफ चुनाव लड़ा…।’’
पढ़ें- सबसे सस्ता स्मार्टफोन JioPhone Next लॉन्च, 1999 है कीमत.. जानिए इसके फीचर्स
टीएमसी ने घोषणा की है कि वह आगामी गोवा विधानसभा चुनावों में सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
पढ़ें- पत्नी ने की पति की हत्या, फिर शव के साथ बनाए यौन संबंध.. खून पीकर लाश के टुकड़े कर चूहों को खिलाया
बनर्जी ने कहा कि टीएमसी चुनावों में क्षेत्रीय दलों को सीटें आवंटित करने में यकीन रखती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहती हूं कि क्षेत्रीय दलों को मजबूत होना चाहिए। हम चाहते हैं कि संघीय ढांचा मजबूत हो। हमें राज्यों को मजबूत बनाना चाहिए, अगर राज्य मजबूत होंगे तो केंद्र भी मजबूत होगा। हम दिल्ली की दादागीरी नहीं चाहते, बस बहुत हुआ।’’

Facebook



