LIVE NOW
INDIA Live News & Updates 11th June 2024: मोहन माझी होंगे ओडिशा के नए मुख्यमंत्री, BJP विधायक दल की बैठक में 2 डिप्टी सीएम के नाम पर भी लगाई मुहर

मुर्मु, नरेंद्र मोदी के करीबियों में गिने जाते हैं। बता दें कि आज इस पर फैसला लेने विधायक दल की बैठक आयोजित की गई हैं।

  •  
  • Publish Date - June 11, 2024 / 08:18 AM IST,
    Updated On - February 7, 2025 / 09:56 AM IST

Gujarat Building Collapse

The liveblog has ended.

भुवनेश्वर: मोहन चरण माझी ओडिशा में भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए हैं। वे राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे। इनके साथ ही कनक वर्धन सिंह देव और प्रवती परिदा डिप्टी CM बनाए जाएंगे। आपको बता दें कि मोहन चरण माझी केओंझर से विधायक हैं।

ओडिशा के नए मुख्यमंत्री को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई हैं। आज या फिर कल नए सीएम पर फैसला लिया जा सकता हैं। नए मुख्यमंत्री के नाम क चयन की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव को सौंपी गई हैं। दोनों ही इस पर अंतिम फैसला लेंगे।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: किसानों के फ़ाइल पर PM का हस्ताक्षर.. जानें कब तक आएगी खातों में किसान सम्मान निधि की 17वीं क़िस्त

INDIA Live News & Updates 11th June 2024

फिलहाल सियासी गलियारों में राज्‍य के नए मुख्यमंत्रियों की रेस में जिन तीन नामों पर चर्चा चल रही है उनमें सबसे आगे, पूर्व कैग और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल गिरीश मुर्मु चल रहे हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर ब्रजराजनगर के विधायक सुरेश पुजारी और तीसरे नंबर पर ओडिशा भाजपा प्रमुख मनमोहन सामल सुर्खियों पर बने हुए हैं। मुर्मु, नरेंद्र मोदी के करीबियों में गिने जाते हैं। बता दें कि आज इस पर फैसला लेने विधायक दल की बैठक आयोजित की गई हैं।

Who will be the new Chief Minister of Odisha?

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
The liveblog has ended.