Raja Raghuvanshi Hatyakand Updates: क़त्ल ही नहीं बल्कि इस गोरखधंधे में भी शामिल है सोनम और उसके करीबी!.. जल्द हो सकता है मामले में विस्फोटक खुलासा..

लिस को कुछ दिन पहले सोनम के कथित बॉयफ्रेंड राज के मोबाइल से हवाला कारोबार के के कुछ सुराग मिले थे। ऐसे में प्रवर्तन निदेशालय आरोपियों के नकदी लेनदेन और मोबाइल कोडवर्ड को डिकोड करने की दिशा में काम कर सकती है।

Edited By :  
Modified Date: June 14, 2025 / 09:03 AM IST
,
Published Date: June 14, 2025 8:29 am IST
HIGHLIGHTS
  • सोनम रघुवंशी लगातार बयान बदलकर पुलिस को गुमराह कर रही।
  • रघुवंशी परिवार ने आरोपियों के नार्को टेस्ट की मांग की।
  • हवाला नेटवर्क से जुड़ रहे हैं आरोपी के संदिग्ध तार।

Money laundering angle in Raja Raghuvanshi murder case: शिलांग: देश के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा समेत सभी चार आरोपी फिलहाल मेघालय पुलिस की हिरासत में है। मालूम चला है कि, वे पूछताछ में पुलिस का सहयोग नहीं कर रहे है। बताया जा रहा है कि पुलिस और ‘ऑपरेशन हनीमून’ की जाँच की दिशा को भटकाने के मकसद से सभी आरोपी लगातार अपना बयान बदल रहे है।

Read More: Falling Wall 4 Killed News: ज़िंदा दफ़न हुई जिंदगियां.. कच्ची दीवार के गिरने से दबकर तीन मासूमों समेत 4 की दर्दनाक मौत, मची चीख-पुकार

नार्को टेस्ट की मांग

पूछ्ताछ और जांच-पड़ताल के बीच मृतक राजा रघुवंशी भाई ने सभी आरोपियों का नार्को टेस्ट कराये जाने की मांग की है। राजा के भाई विपिन और सचिन ने यह मांग की है। उन्होंने कहा है कि, सोनम अपने बयान पर कायम नहीं है ऐसे में उसका और अन्य 3 आरोपियों का नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए। राज कर भाइयों ने इस बात की आशंका जाहिर किया है कि, संभवतः राज के परिवार के कुछ दूसरे लोग भी इस हत्याकांड में शामिल हो सकते है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या वाकई पुलिस को आरोपियों के नार्को टेस्ट कराये जाने की जरूरत महसूस होती है या फिर पूछताछ में वो पुलिस का सहयोग करेंगे।

हवाला से जुड़े तार

Money laundering angle in Raja Raghuvanshi murder case: पूरे देश को स्तब्ध कर देने वाले इस हत्याकांड की जाँच के बीच एक और बड़ा खुलासा हुआ है। अन्य दिशा में की गई एक जाँच में हत्यारोपी राज कुशवाह, पत्नी सोनम और उसके भाई गोविंद के हवाला कारोबार से तार जुड़ते नजर आ रहे है। इस संदेह के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय इन तीनों की जाँच कर सकती है।

Read Also: Pakistani Citizen in India: बीते 60 साल से इस जिले में रह रही थी पकिस्तान की महिला, पुलिस ने दर्ज किया मामला, बनवा लिए थे सभी दस्तावेज

दरअसल पुलिस को कुछ दिन पहले सोनम के कथित बॉयफ्रेंड राज के मोबाइल से हवाला कारोबार के के कुछ सुराग मिले थे। ऐसे में प्रवर्तन निदेशालय आरोपियों के नकदी लेनदेन और मोबाइल कोडवर्ड को डिकोड करने की दिशा में काम कर सकती है। सूत्रों के अनुसार जल्द ही इस प्रकरण में ईडी की एंट्री हो सकती है। यानी ईडी तीनों के ही हवाला नेटवर्क की जांच कर सकता है। इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय गोविंद के रिश्तेदार जितेन्द्र रघुवंशी के खातों की भी जाँच के दायरे में ला सकती है।

सवाल: सोनम रघुवंशी पर मुख्य आरोप क्या है?

उत्तर: सोनम रघुवंशी पर राजा रघुवंशी की हत्या में मुख्य साजिशकर्ता होने का आरोप है, जो बयान बदलकर पुलिस जांच को गुमराह कर रही हैं।

सवाल: क्या इस हत्याकांड में हवाला का कनेक्शन है?

उत्तर: हाँ, जांच में यह सामने आया है कि आरोपी राज कुशवाहा, सोनम और गोविंद हवाला कारोबार से जुड़े हो सकते हैं। ईडी इस दिशा में जांच कर सकती है।

सवाल: नार्को टेस्ट की मांग क्यों की जा रही है?

उत्तर: आरोपियों द्वारा बार-बार बयान बदलने और जांच में सहयोग न करने के कारण मृतक के परिवार ने नार्को टेस्ट की मांग की है ताकि सच सामने आ सके।