Viral Video: हनुमान भक्त की अंतिम यात्रा में शामिल हुआ बंदर, मृतक के गालों को चूमा और फिर खूब रोया, आप भी देखें वीडियो

Viral Video: हनुमाना भक्त मुन्ना सिंह पार्थिव शरीर के पास एक बंदर पहुंचा और मुन्ना सिंह के गाल को चूमता रहा और रोता भी रहा।

  •  
  • Publish Date - June 10, 2025 / 11:44 AM IST,
    Updated On - June 10, 2025 / 11:44 AM IST

Viral Video/Image Credit: @WeUttarPradesh X Handle

HIGHLIGHTS
  • देवघर में हनुमाना भक्त मुन्ना सिंह पार्थिव शरीर के पास एक बंदर पहुंचा।
  • बंदर मुन्ना सिंह के गाल को चूमता रहा और रोता भी रहा।
  • लोगों ने इस पूरे भावुक पल को कैमरे में कैद कर लिया।
  • वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

देवघर: Viral Video: झारखंड के देवघर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर हर किसी की आंखे नम हो गई है। दरअसल, देवघर के सारठ प्रखंड के ब्रहासोली गांव में मुन्ना सिंह नामक हनुमाना भक्त की मृत्यु हो गई। जब मुन्ना के पार्थिव शरीर को अंतिम यात्रा के लिए तैयार किया जा रहा था, तभी एक बंदर वहां पहुंचा और मृतक मुन्ना सिंह के पार्थिव शरीर के पास बैठ गया। इतना ही नहीं बंदर मुन्ना सिंह के गाल को चूमता रहा और रोता भी रहा। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इस पूरे भावुक पल को कैमरे में कैद कर लिया। वहीं अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Covid-19 Cases in India: भारत में कोरोना के एक और वैरिएंट की एंट्री…! इस राज्य में मिले सबसे ज्यादा केस, 24 घंटे में सामने आए आंकड़े उड़ा देंगे आपके होश 

वायरल हो रहा वीडियो

Viral Video: वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि, बंदर अर्थी के पास पहुंचता है और मृतक के चेहरे पर से चादर हटाता है। इसके बाद बंदर मुन्ना सिंह के गालों को चूमता है और फूट-फूटकर रोने लगता है। इस दौरान वहां मौजूद सभी लोग हैरान हो गए। लोगों ने इसे दैवीय चमत्कार मानते हुए हनुमान जी का अवतार तक मान लिया। बंदर का प्यार यहीं नहीं रुका, वह मुन्ना सिंह की अर्थी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल पड़ा और श्मशान घाट तक शव यात्रा में शामिल रहा।

यह भी पढ़ें: Nicholas Pooran Announce Retirement: 29 साल की उम्र में विस्फोटक बल्लेबाज ने की संन्यास की घोषणा, भावुक पोस्ट कर बताई वजह 

श्मशान में ही बैठा रहा बंदर

Viral Video: इतना यही नहीं अंतिम संस्कार के दौरान जब मुन्ना सिंह को मुखाग्नि दी जा रही थी, तब भी बंदर वहीं बैठा रहा। ग्रामीणों ने काफी बार उसे हटने के लिए कहा और उसके बाद जाकर बंदर वहां से हटा। बंदर अंतिम संस्कार होने तक श्मशान में ही बैठा रहा। यह पूरी घटना मोबाइल कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।