Monsoon Updates: 4 दिन पहले ही पहुंच गया मानसून! अगले 5 दिनों में इन राज्यों में होगी भारी बारिश

आईएमडी ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों, बंगाल की खाड़ी के उत्तरपूर्व और पूर्व मध्य हिस्सों के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ा है साथ ही यह मिजोरम, मणिपुर और नगालैंड के अधिकतर हिस्सों तक पहुंच चुका है। मौसम विभाग ने 29 मई को ही केरल में मानसून आने की घोषणा कर दी थी।

  •  
  • Publish Date - June 4, 2022 / 11:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

Monsoon Updates: नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिमी मानसून निर्धारित समय से 4 दिन पहले ही पश्चिम बंगाल पहुंच गया है। ऐसे में पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वोत्तर राज्यों में मानसून के पहुंचने के कारण असम व मेघालय में भारी बारिश की संभावना है। विभाग ने कहा कि उत्तरी ओडिशा के तटीय हिस्से और पश्चिम बंगाल के गंगा वाले भाग पर एक चक्रवात बनने और बंगाल की खाड़ी से पूर्वोत्तर भारत की ओर तेज दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चलने के कारण अगले 5 दिन के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होगी।

read more: बड़ी खबर: भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत, 20 लोग घायल, शादी समारोह से लौट रहे थे

इन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान

आईएमडी ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों, बंगाल की खाड़ी के उत्तरपूर्व और पूर्व मध्य हिस्सों के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ा है साथ ही यह मिजोरम, मणिपुर और नगालैंड के अधिकतर हिस्सों तक पहुंच चुका है। मौसम विभाग ने मॉनसून की शुरुआत के कारण 8 जून की सुबह तक कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है। अगले पांच दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल के गंगा वाले जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और हल्की बारिश होने का अनुमान है।

read more: प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा चिकनपॉक्स, जानें इसके लक्षण

कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में भी भारी बारिश

Monsoon Updates: भारत के दक्षिणी प्रायद्वीप की ओर अरब सागर से आ रहे मानसूनी हवाओं के मद्देनजर मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक कर्नाटक के तटीय और दक्षिणी अंदरुनी इलाकों, केरल, माहे और लक्षद्वीप में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले अगले पांच दिनों तक आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तरी अंदरुनी कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के छिटपुट इलाकों में बारिश हो सकती है।

इस वर्ष सामान्य रहेगा मानसून

मौसम कार्यालय ने सोमवार को बताया कि इस साल मानसून सामान्य रहने की उम्मीद है। आईएमडी के मुताबिक पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण पश्चिमी प्रायद्वीप के सबसे निचले इलाके को छोड़कर इसबार मानसूनी बारिश का वितरण पूरे देश में समान रहेगा।

read more: आयुष्मान योजना का दुरुपयोग, फर्जी बिल बनाकर इतने लाख की धोखाधड़ी…