Mahakumbh Antim Amrit Snan Live: महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का अंतिम स्नान.. सुबह से अब तक 60 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी
Mahakumbh Antim Amrit Snan Live: महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का अंतिम स्नान.. सुबह से अब तक 60 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी
Mahakumbh Antim Amrit Snan Live| Photo Credit: IBC24
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी महाशिवरात्रि की बधाई
- सरकार ने श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की
- सुबह 8 बजे तक 60 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई
Mahakumbh Antim Amrit Snan Live: प्रयागराज। महाकुंभ नगर (उप्र), 26 फरवरी (भाषा) महाकुंभ का अंतिम स्नान पर्व बुधवार को ‘हर हर महादेव’ के घोष के साथ प्रारंभ हो गया। बुधवार तड़के से ही श्रद्धालुओं का गंगा और संगम में डुबकी लगाना जारी है। इस बीच, सरकार ने श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की।
Read More: Hatkeshwar Mahadev Mandir: ‘छत्तीसगढ़ की मिनी काशी’ में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, अर्धनारीश्वर के स्वरूप में हुआ भोलेनाथ का श्रृंगार
60 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान
अधिकारियों ने बताया कि सुबह 8 बजे तक 60 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। इस तरह से महाकुंभ में अब तक 65.37 करोड़ से अधिक श्रद्धालु गंगा और संगम में डुबकी लगा चुके हैं और शाम तक यह आंकड़ा 66 करोड़ को पार करने की संभावना है।
Read More: Mahakumbh 2025 Antim Amrit Snan Live: महाकुंभ का समापन आज.. महाशिवरात्रि पर अंतिम अमृत स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं पर की जा रही पुष्प वर्षा
मुख्यमंत्री योगी ने दी महाशिवरात्रि की बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाशिवरात्रि पर लोगों को बधाई देते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘महाकुंभ 2025, प्रयागराज में भगवान भोलेनाथ की उपासना को समर्पित महाशिवरात्रि के पावन स्नान पर्व पर आज त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पधारे सभी पूज्य साधु संतों एवं श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन।’’ उन्होंने कहा, ‘‘त्रिभुवनपति भगवान शिव और पुण्य सलिला मां गंगा सभी का कल्याण करें, यही प्रार्थना है। हर हर महादेव।’’
Read More: Aaj Sone Chandi Ka Rate 26 February 2025: महाशिवरात्रि पर सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा उलटफेर..! खरीदारी से पहले जान लें आज का ताजा रेट
CM योगी कर रहे महाकुंभ की मॉनिटरिंग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व पर तड़के चार बजे से ही व्यवस्थाओं को देखने के लिए नियंत्रण कक्ष में पहुंच गए। गोरखपुर प्रवास के चलते उनके लिए गोरखनाथ मंदिर में ही नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जहां वह स्नान पर्व पर पल-पल की निगरानी करते नजर आए। सरकारी बयान के मुताबिक, इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी और माघ पूर्णिमा अमृत स्नान के अवसर पर भी प्रातः से ‘वॉर रूम’ में अधिकारियों के साथ बैठक की थी और स्थिति पर नजर रखी थी।
Read More: 7th Pay Commission Latest Update: इन कर्मचारियों को मिला महाशिवरात्रि का तोहफा.. सैलरी में होगी बढ़ोतरी, सरकार ने जारी किया ये आदेश
13 जनवरी शुरू हुआ था महाकुंभ का पावन पर्व
प्रत्येक 12 वर्ष में आयोजित होने वाले महाकुंभ में पहला स्नान पर्व 13 जनवरी को शुरू हुआ और महाशिवरात्रि पर ब्रह्म मुहूर्त से ही देश के कोने कोने से श्रद्धालु महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। महाकुंभ मेले के छह स्नान पर्वों में तीन स्नान पर्व अमृत स्नान के थे और ये 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या और तीन फरवरी को बसंत पंचमी पर संपन्न हुए तथा सभी 13 अखाड़े अमृत स्नान करके मेले से विदा हो चुके हैं। महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मेला और जिला प्रशासन ने महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर ही जिले और मेला क्षेत्र में ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित कर दिया।

Facebook



