असम में चार करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की मॉर्फिन जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार
असम में चार करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की मॉर्फिन जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार
गुवाहाटी, 24 अगस्त (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बताया कि राज्य के कार्बी आंगलोंग जिले में मादक पदार्थों के एक संदिग्ध तस्कर को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से चार करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की मॉर्फिन जब्त की गई है।
शर्मा ने बताया कि मादक पदार्थ का वजन चार किलोग्राम है।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर शनिवार को एक पोस्ट में कहा, ‘‘छुट्टियों में नशा करने का मन करता है? (लेकिन) असम में ऐसा नहीं होता, क्योंकि हमारी पार्टी की योजनाएं अलग हैं।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कार्बी आंगलांग पुलिस के एक बेहतरीन अभियान में चार करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की 4.1 किलोग्राम मॉर्फिन जब्त की गई है और एक व्यक्ति गिरफ़्तार भी हुआ है। हम खेल बिगाड़ते रहेंगे!’’
भाषा प्रीति सुरेश
सुरेश

Facebook



