संदिग्ध हालत में मां और बेटी की मौत, मायके वालों ने लगाए सनसनीखेज आरोप

  •  
  • Publish Date - July 23, 2022 / 06:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

Mother and daughter died : उत्तरप्रदेश- जिला चंदौली अंतर्गत सैयदराजा थाना ईलाके में एक सनसनी मामला सामने आया है जहां मां और बेटी की मौत की वजह सामने नहीं आ पा रही। इस घटना के बाद ईलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है। वहीं पति का कहना है कि विषैले जीव-जन्तु के काटने से दोनों की मौत हो गई है लेकिन मायके वालों ने हत्या की आंशका जताई है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं जानकारी अनुसार बताया गया है कि रात को खाने खाने के बाद दोनों सोने के लिए कमरे में चले गए थे। इसी रात जब बेटे की नींद खुली तो देखा कि बहन और मां दरवाजे के पास बेहोश जमीन पर पडे हुए है। बेटे ने तुरंत यह बात घर वालों को बताई जिसके बाद ससुराल वाले तुरंत दोनों को अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

Read More: गोवा के रेस्टोरेंट में अवैध धंधा चला रही थी केंद्रीय मंत्री की बेटी, गैर कानूनी काम को लेकर फंसी पचड़े में 

गलत सूचना पर हत्या की आशंका

Mother and daughter died : वहीं मायकें वालों ने बताया कि दोनों की मौत की उनकों गलत सूचना दी गई थी। ससुराल वालों ने मौत का कारण पैर फिसलना बताया था। इसलिए मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है कि दोनों की मौत पैर फिसलने से नहीं हुई है बल्कि उनकी हत्या की गई है। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच कर रही है। वहीं दोनों शवों को पीएम के लिए भेज दिया गया है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi