मां-बाप ने मिलकर गर्म पानी से जला दिया नाबालिग बेटी का प्राइवेट पार्ट, करतूत जानकर कांप उठी पुलिस की भी रूह
मां-बाप ने मिलकर गर्म पानी से जला दिया नाबालिग बेटी का प्राइवेट पार्ट! Mother and Father burnt private part of minor daughter
पटनाः burnt private part of minor daughter प्रदेश के मधुबनी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे जानकर आपकी रूह कांप उठेगी। दरअसल सौतेली मां और सगे पिता ने मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया है। बताया गया कि दोनों ने मिलकर नाबालिग बेटी का प्राइवेट पार्ट गर्म पानी से जला दिया। ऐसे में माता-पिता के प्रताड़ना से परेशान नाबालिग लड़की घर से भाग निकली। लड़की की आपबीती सुन लोगों की रुहें कांप गई और उसे पनाह दिया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
burnt private part of minor daughter मिली जानकारी के अनुसार लड़की ने लोगों को अपनी आपबीती बताते हुए बताया है कि पिता उसके साथ जोर जबर्दस्ती करते थे। उनके इस काम में सौतेली मां भी उनका साथ देती थी, लेकिन जब उसके द्वारा इसका विरोध किया जाने लगा तो सौतेली मां ने गर्म पानी डालकर उसके प्राइवेट पार्ट(निजी अंग) समेत शरीर के कई हिस्सों को जला दिया है। इतना ही नहीं उसके बाल को काट दिया। इसलिए वह मारपीट व प्रताड़ना से तंग आकर घर से भागकर कमतौल पहुंच गई है।
Read More: गुजरात में अचानक बुलडोजर पर चढ़ गए ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन, देखें वीडियो
वहां पहले तो ग्रामीण लड़की को पागल समझकर भगा रहे थे, लेकिन जब लोगों ने लड़की की आपबीती सुनी तो लोगों ने उसे पनाह दे दिया। वहीं एक समाजिक कार्यकर्ता बिट्टू कुमारी ने इस मामले की सूचना चाइल्डलाइन को दी। चाइल्डलाइन के लोग कमतौल पहुंचे और पीड़िता को अपने साथ लेकर जयनगर चले गए। चाइल्ड लाइन के लोगों के अनुसार लड़की को बालिका गृह के हवाले कर उसका भरण पोषण ओर इलाज कराया जाएगा। इस संबंध में हरलाखी थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन से इस संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Facebook



