Delhi Double Murder Case: डबल मर्डर से दहली राजधानी.. बंद कमरे में इस हाल में मिली मां-बेटे की लाश, मंजर देख पुलिस के भी उड़े होश

Delhi Double Murder Case: डबल मर्डर से दहली राजधानी.. बंद कमरे में इस हाल में मिली मां-बेटे की लाश, मंजर देख पुलिस के भी उड़े होश

  •  
  • Publish Date - July 3, 2025 / 12:18 PM IST,
    Updated On - July 3, 2025 / 12:18 PM IST

Balodabazar Crime News Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • दिल्ली के लाजपत नगर में डबल मर्डर
  • मां-बेटे की गला रेतकर की हत्या
  • पुलिस ने घर के नौकर को गिरफ्तार किया

Delhi Double Murder Case: नई दिल्ली। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में एक घर में महिला और उसके बेटा मृत पाया गया। पति ने घर पर फोन ना रिसीव होने और सीढ़ियों पर खून के धब्बे मिलने के बाद पुलिस को बताया। यहां पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो दोनों की गला कटी लाश पड़ी हुई थी। पुलिस को शक है कि इस घटना में नौकर शामिल है, जिसे गिरफ्तार किया गया है।

READ MORE: BJP Govt Cabinet Expansion Today: आज भाजपा सरकार के मंत्रिमण्डल का विस्तार!.. नए मंत्री ले सकते हैं शपथ, फिलहाल कैबिनेट में CM समेत 11 मिनिस्टर..

पुलिस ने बताया कि बुधवार देर रात पुलिस घर का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई जहां उसे दो शव मिले। महिला (42) का शव बेडरूम में और उसके बेटे का शव बाथरूम में मिला। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने महिला के घर में काम करने वाले नौकर को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह हत्या नौकर ने ही की है। मिली जानकारी के मुताबिक, महिला ने नौकर को किसी बात के लिए डांटा था, जिससे गुस्साए नौकर ने दोनों की गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस नौकर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

READ MORE: Kabaddi Player Brijesh Solanki: कुत्ते के काटने से भारतीय खिलाड़ी की मौत, तड़प-तड़पकर तोड़ा दम, इस लापरवाही के चलते गई जान 

Delhi Double Murder Case: पुलिस ने बताया कि बुधवार को करीब 10 बजे कुलदीप नाम के शख्स ने पुलिस को फोन किया और बताया कि लाजपत नगर-1 से बोल रहा है। कुलदीप ने कहा कि उनके पत्नी और बेटे को फोन लगा रहे हैं लेकिन कोई जवाब नहीं आ रही है और घर की सीढ़ियों पर खून बिखरा हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा तो अंदर महिला और उनके बेटे की गला कटी हुई लाश पड़ी थी।