Balodabazar Crime News Image Credit: IBC24 File
Delhi Double Murder Case: नई दिल्ली। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में एक घर में महिला और उसके बेटा मृत पाया गया। पति ने घर पर फोन ना रिसीव होने और सीढ़ियों पर खून के धब्बे मिलने के बाद पुलिस को बताया। यहां पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो दोनों की गला कटी लाश पड़ी हुई थी। पुलिस को शक है कि इस घटना में नौकर शामिल है, जिसे गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि बुधवार देर रात पुलिस घर का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई जहां उसे दो शव मिले। महिला (42) का शव बेडरूम में और उसके बेटे का शव बाथरूम में मिला। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने महिला के घर में काम करने वाले नौकर को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह हत्या नौकर ने ही की है। मिली जानकारी के मुताबिक, महिला ने नौकर को किसी बात के लिए डांटा था, जिससे गुस्साए नौकर ने दोनों की गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस नौकर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
Delhi Double Murder Case: पुलिस ने बताया कि बुधवार को करीब 10 बजे कुलदीप नाम के शख्स ने पुलिस को फोन किया और बताया कि लाजपत नगर-1 से बोल रहा है। कुलदीप ने कहा कि उनके पत्नी और बेटे को फोन लगा रहे हैं लेकिन कोई जवाब नहीं आ रही है और घर की सीढ़ियों पर खून बिखरा हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा तो अंदर महिला और उनके बेटे की गला कटी हुई लाश पड़ी थी।