मुजफ्फरपुरः Motipur Daroga Viral Video जिले से एक बार फिर खाकी को शर्मसार करने वाला मामला सामने आय है। दरअसल मोतीपुर थाने में पदस्थ एक दरोगा को ग्रामीणों ने उनके आवास में संदिग्ध हालात में पकड़ा है। वहीं, इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। वहीं, जब बवाल कटा तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को घर से बाहर निकाला। वहीं मामले में शिकायत के आधार पर एसएसपी ने जांच टीम का गठन किया है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Motipur Daroga Viral Video मिली जानकारी के अनुसार मोतीपुर थाने के दरोगा को ग्रामीणों ने एक महिला के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़ लिया और इसके बाद घर के गेट पर ताला जड़ दिया। वहीं, अब दोनों का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में महिला भीड़ से घिरी नजर आ रही है। दारोगा गंजी-बनियान में देखे जा रहे हैं। बवाल की सूचना पर पुलिस महिला व दारोगा को अभिरक्षा में लेकर थाने पहुंची और दोनों को थाने ले आई।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात महिला घर से निकलकर गांधी चौक की तरफ गई। इसके बाद वहां से लौटकर दारोगा के आवास में चली गई। लोगों का कहना है कि महिला का दारोगा के घर पर प्रायः आना-जाना था। इसको लेकर लोग दोनों नजर रखे थे। कहा जा रहा कि जैसे ही महिला दारोगा के घर गई लोगों ने बाहर से ताला जड़ दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची, लेकिन लोगों का आक्रोश देख लौट गई। देर रात करीब तीन बजे बिजली आपूर्ति बंद हुई तब पुलिस ने महिला व दारोगा को अभिरक्षा में लिया।
वहीं महिला का कहना है कि वह तीज पर्व की रात मंदिर में पूजा करने जा रही थी। इसी दौरान भीड़ ने उसे घेर लिया और छेडख़ानी कर मारपीट करने लगे। भीड़ से बचने के लिए दरोगा के घर में शरण ली, जिसके बाद ग्रामीणों ने बाहर से ताला जड़ दिया। इसके बाद आरोपितों ने जबरन दारोगा के साथ वीडियो बनाया और वायरल कर दिया।