ट्रक की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार शख्स की मौत

ट्रक की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार शख्स की मौत

  •  
  • Publish Date - June 4, 2021 / 05:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

एटा (उप्र), चार जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बृहस्पतिवार शाम को मोटरसाइकिल सवार लेखपाल को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल लेखपाल को गंभीर हालत मे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र ने बताया कि मृतक लेखपाल विशाल (40) एटा के भगीपुर गांव का रहने वाला था और जलैसर तहसील में लेखपाल के पद पर तैनात था। वह तहसील से बृहस्पतिवार देर शाम मोटरसाइकिल से अपने घर वापस लौट रहा था तभी एटा शिकोहाबाद मार्ग पर एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

भाषा सं जफर

मनीषा गोला

गोला