दिल्ली के मोतीनगर में ‘थार’ ने मोटरसाइकिल सवार को कुचला, चालक गिरफ्तार
दिल्ली के मोतीनगर में ‘थार’ ने मोटरसाइकिल सवार को कुचला, चालक गिरफ्तार
नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मोतीनगर इलाके में एक थार एसयूवी चालक ने एक मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया, जिससे इस घटना में उसकी मौत हो गयी। अरोपी थार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि सुदर्शन पार्क निवासी अमरिंदर सिंह (25) ने अपनी गाड़ी से भिक्षु लाल (40) की मोटरसाइकिल को कथित तौर पर टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
यह घटना सुदर्शन उद्यान इलाके में शुक्रवार आधी रात के आसपास हुई। लाल का शव खून से लथपथ अवस्था में बरामद हुआ।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद एसयूवी ट्रक से जा भिड़ी और बाद में रूक गई। आरोपी अपने वाहन को छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया था लेकिन बादमें उसका पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
अधिकारी ने कहा, ‘थार के चालक को हिरासत में लिया गया है। आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।’
भाषा सुमित रंजन
रंजन

Facebook



