नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग में एक तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर मोटरसाइकिल सवार 42 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि रोहिणी निवासी मिथलेश कुमार ठाकुर के घर लौटते समय मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे जन्माष्टमी पार्क के पास यह घटना हुई।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ट्रक ने ठाकुर की मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिर गए और ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की लेकिन राहगीरों ने उसे पकड़ लिया।’’
उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक कमल कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
ठाकुर एक निजी कंपनी में काम करते थे और उनके परिवार में पत्नी तथा दो बच्चे हैं। परिजन ने बताया कि वह परिवार में कमाने वाले एकमात्र व्यक्ति थे।
भाषा यासिर माधव
माधव