निडरता से अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ें: विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने छात्रों से कहा

निडरता से अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ें: विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने छात्रों से कहा

  •  
  • Publish Date - June 23, 2025 / 11:09 PM IST,
    Updated On - June 23, 2025 / 11:09 PM IST

फगवाड़ा (पंजाब), 23 जून (भाषा) पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय वायु सेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने छात्रों को प्रेरित किया और उन्हें निडरता से अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

व्योमिका सिंह ने ‘लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी’ (एलपीयू) में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि उनका जीवन आसान नहीं रहा है, फिर भी लक्ष्य और साहस ने उन्हें हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

एलपीयू की ओर से जारी बयान के अनुसार सिंह ने कहा, ‘‘चाहे आप कुछ भी बनना चाहते हों, चाहे वह चित्रकार हो, अभिनेता हो या पायलट, अपनी जिंदगी के फैसले खुद लो किसी और को अपनी राह तय मत करने दो।’’

पिछले महीने विदेश सचिव विक्रम मिसरी और कर्नल सोफिया कुरैशी की मौजूदगी में विंग कमांडर सिंह ने भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में देश को जानकारी दी थी।

उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह ‘‘वह धन है जो आपको मजबूत बने रहने और नेतृत्व करने की शक्ति देता है।’’

भाषा

प्रीति खारी

खारी