मप्र : युवती का गला काटने का आरोपी तालाब में मृत मिला, आत्महत्या का संदेह

मप्र : युवती का गला काटने का आरोपी तालाब में मृत मिला, आत्महत्या का संदेह

  •  
  • Publish Date - August 31, 2022 / 06:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

खंडवा, 31 अगस्त (भाषा) मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में हाल ही में शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर एक युवती का गला काटने के 21 वर्षीय आरोपी की बुधवार को मौत हो गई।

संदेह है कि आरोपी बबलू ने बांगरदा गांव में एक तालाब में कूद कर अपनी जान दे दी। बबलू गांव में ग्राम पंचायत कर्मचारी के रूप में काम करता था।

मुंडी थाना प्रभारी ब्रजभूषण हिरवे ने बताया कि जिस 18 वर्षीय लड़की पर हमला किया गया उसका खंडवा के जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

पुलिस ने बताया कि सोमवार को बबलू ने युवती के घर में जाकर उसे विवाह का प्रस्ताव किया और जब महिला ने इससे मना किया तो बबलू ने कथित तौर पर चाकू से उसका गला काट दिया और फरार हो गया।

महिला के पिता ने आरोप लगाया कि बबलू नशे का आदी है। पुलिस ने बबलू के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। बुधवार को आरोपी का शव तालाब में मिला।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं दिमो शफीक

शफीक