नगरपालिका चैयरमैन के रिश्तेदार दो लाख रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

नगरपालिका चैयरमैन के रिश्तेदार दो लाख रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - May 25, 2021 / 11:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

जयपुर, 25 मई (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने मंगलवार को चित्तौड़गढ़ के बड़ी सादड़ी नगरपालिका के चैयरमैन के रिश्तेदार को दो लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि उदयपुर ब्यूरो को शिकायत मिली कि चित्तौड़गढ़ की बड़ी सादड़ी में परिवादी की फर्म द्वारा किये गये विभिन्न कार्यो के बकाया बिलों को पास करवाने के एवज में नगरपालिका के चैयरमैन निर्मल पितलिया द्वारा 50 प्रतिशत कमीशन के रूप में दो लाख रूपये रिश्वत मांगकर परेशान किया रहा है।

उन्होंने बताया कि ब्यूरो के दल ने मंगलवार को नगरपालिका चैयरमैन निर्मल पितलिया के रिश्तेदार कुश शर्मा को दो लाख रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि नगरपालिका चैयरमैन निर्मल पितलिया एसीबी कार्यवाही की भनग लगने पर मौके से फरार हो गया । उसकी तलाश की जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी हैं। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा कुंज पृथ्वी

रंजन

रंजन