ओडिशा के संबलपुर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में हत्या का आरोपी घायल

ओडिशा के संबलपुर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में हत्या का आरोपी घायल

  •  
  • Publish Date - August 19, 2025 / 01:38 PM IST,
    Updated On - August 19, 2025 / 01:38 PM IST

संबलपुर, 19 अगस्त (भाषा) ओडिशा के संबलपुर शहर में हत्या के एक मामले का आरोपी मंगलवार तड़के कथित तौर पर हिरासत से भागने के प्रयास के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।

यह घटना शहर के खंडुआल इलाके के पास हुई जब पुलिस की एक टीम आरोपी का पीछा कर रही थी।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘जब टीम उसके पास पहुंची, तो उसने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चला दीं और भागने की कोशिश की। पुलिस ने नियंत्रित जवाबी गोलीबारी की, जिसमें आरोपी के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लग गई।’’

पुलिस ने कहा कि उसे इलाज के लिए बुर्ला के वीआईएमएसएआर में भर्ती कराया गया है।

सोमवार को धनुपाली पुलिस थाने में आरोपी और उसके भाई के खिलाफ एक व्यक्ति की चाकू मारकर कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपी आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। ’’

भाषा मनीषा वैभव

वैभव