कर्नाटक में मुस्लिम डिप्टी CM, राजस्व, गृह, शिक्षा समेत पांच मंत्रालय भी, जाने कौन मांग रहा हैं वफ़ा का सिला
Muslim Deputy CM in Karnataka कर्नाटक में मुस्लिम डिप्टी CM, राजस्व, गृह, शिक्षा समेत पांच मंत्रालय भी, जाने कौन मांग रहा हैं वफ़ा का सिला
Muslim Deputy CM in Karnataka
Muslim Deputy CM in Karnataka: कर्नाटक में मुख्यमंत्री कौन के सवाल में उलझी नजर आ रही कांग्रेस के सामने एक और चुनौती तैयारी होती नजर आ रही है। अब वक्फ बोर्ड के प्रमुख ने मुस्लिम नेता को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग रख दी है। इतना ही नहीं, उन्होंने 5 बड़े मंत्रालय भी मुसलमानों को देने की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने समुदाय के तौर पर कांग्रेस को काफी कुछ दिया और अब लौटाने का समय है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 9 मुस्लिम विधायक चुनकर आए हैं।
शराब से मौत का मामला: BJP ने की मृतकों के लिए 50-50 लाख रुपये मुआवजे की मांग, प्रदेश में हो शराबबंदी
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शफी सादी ने कहा, ‘हमने चुनाव से पहले ही कह दिया था कि उपमुख्यमंत्री मुस्लिम होना चाहिए और हमें 30 सीटें मिलनी चाहिए…। हमने 15 मिली और 9 मुस्लिम उम्मीदवार जीते हैं। करीब 72 क्षेत्रों में कांग्रेस ने मुसलमानों की वजह से ही जीती। एक समुदाय के तौर पर हमने कांग्रेस को काफी कुछ दिया है। अब समय आ गया है कि हमें भी बदले में कुछ मिले।’
Muslim Deputy CM in Karnataka: उन्होंने आगे कहा, ‘हम मुस्लिम डिप्टी सीएम चाहते हैं और गृह, राजस्व और शिक्षा जैसे अच्छे मंत्रालयों में 5 मंत्री चाहते हैं। इसके जरिए हमारा शुक्रिया अदा करना कांग्रेस की जिम्मेदारी है। हमारी सभी मांगें पूरी हों, यह सुनिश्चित करने के लिए हमने सुन्नी उलेमा बोर्ड ऑफिस में आपातकालीन बैठक की है।’

Facebook



