MY हॉस्पिटल को आज मिलेगा प्रदेश का पहला बोनमैरो ट्रांसप्लांट सेंटर

MY हॉस्पिटल को आज मिलेगा प्रदेश का पहला बोनमैरो ट्रांसप्लांट सेंटर

  •  
  • Publish Date - January 20, 2018 / 04:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

इंदौर में आज CM शिवराज सिंह करेंगे एमवाय अस्पताल में प्रदेश के पहले बोनमैरो ट्रांसप्लांट सेंटर का उद्घाटन. गरीब मरीजों का हो सकेगा मुफ्त में इलाज. इधर सीएम मंदसौर में भावांतर योजना के तहत किसानों को बांटेंगे राशि

ये भी पढ़ें- मप्र निकाय चुनाव मतगणना: किसे मिलेगा राज किसने गंवाया ताज फैसला आज

    

करोड़ों की लागत से तैयार ये सेंटर बनने से BPL और दीनदयाल योजना के कार्डधारी मरीजों का निशुल्क इलाज हो सकेगा. जबकि निजी अस्पतालों में इसका खर्च 15 से 20 लाख के करीब आता है. दरअसल एमवाय अस्पताल के कायाकल्प अभियान के दौरान जब प्रदेश के मुख्यमंत्री विदेश दौरे पर थे.

ये भी पढ़ें- गुजरात की पूर्व सीएम आनंदी बेन पटेल होंगी मध्यप्रदेश की राज्यपाल

    

उस दौरान अमेरिका में डॉ प्रकाश सतवानी ने बोनमैरो ट्रांसप्लांट यूनिट के लिए दान देने की घोषणा की थी. तब डॉक्टरों को अमेरिका में 6 माह की ट्रेनिंग के लिए भेजा गया. जो कि फरवरी तक पूरी हो जायेगी. इसके बाद ये डॉक्टर अपनी सेवाएं अस्पताल में दे सकेंगे. यूनिट स्थापित होने के बाद विशेषज्ञों की मौजूदगी में चयनित बच्चों का बोनमैरो ट्रांसप्लांट किया जाएगा।

 

 

वेब डेस्क, IBC24