मेरा एकमात्र लक्ष्य ओडिशा के लोगों की सेवा करना है: माझी

मेरा एकमात्र लक्ष्य ओडिशा के लोगों की सेवा करना है: माझी

मेरा एकमात्र लक्ष्य ओडिशा के लोगों की सेवा करना है: माझी
Modified Date: June 12, 2025 / 01:36 pm IST
Published Date: June 12, 2025 1:36 pm IST

भुवनेश्वर, 12 जून (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य के लोगों की सेवा करना ही उनका एकमात्र लक्ष्य और उद्देश्य है।

राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार के शासन का एक वर्ष पूरा होने अवसर पर माझी ने यह बात कही।

माझी ने 12 जून 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

 ⁠

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “आज से एक वर्ष पूर्व, भगवान जगन्नाथ की कृपा और आप सभी के विश्वास एवं समर्थन से हमने सरकार बनाई थी। हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में मैंने ओडिशा की इस पावन भूमि पर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।”

उन्होंने लिखा, “जनसेवा ही मेरा एकमात्र लक्ष्य और उद्देश्य है… मैंने स्वयंसेवक, शिक्षक, सरपंच, विधायक और अब मुख्यमंत्री के रूप में लगातार आपकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास किया है और करता रहूंगा।”

माझी ने कहा कि 12 जून ओडिशा के राजनीतिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि लोगों ने बीजू जनता दल (बीजद) की प्रचार प्रसार वाली सरकार को हटाकर भाजपा को जनादेश दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार बनने के एक साल के भीतर हमने कई उपलब्धियां हासिल की हैं, लेकिन हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि यह उम्मीद है कि जमीनी स्तर पर काम करने वाला एक साधारण परिवार का बच्चा भी एक दिन मुख्यमंत्री बन सकता है।’

माझी ने कहा, ‘मुख्यमंत्री बनने के बाद मैंने सबसे पहले कहा कि हमारी सरकार जनता की सरकार है। इसलिए मैं हमेशा आप तक पहुंचने, आपसे जुड़ने, जमीनी स्तर पर आपकी समस्याओं को समझने और उन्हें हल करने की पूरी कोशिश करता हूं।’

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में