nagaland assembly election

नगालैंड विधानसभा चुनाव: एनपीएफ ने 16 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

नागालैंड विधानसभा चुनाव: एनपीएफ ने 16 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, देखें लिस्ट ! nagaland assembly election

Edited By :   Modified Date:  February 4, 2023 / 06:31 AM IST, Published Date : February 4, 2023/12:34 am IST

कोहिमा: nagaland assembly election नगालैंड की सबसे पुरानी क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी, नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) ने शुक्रवार को इस पूर्वोत्तर राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए अपने 16 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। एनपीएफ के कार्यकारी अध्यक्ष अपोंग पोंगेनर ने 16 उम्मीदवारों के नाम पढ़कर सुनाए जिनमें फेक सीट के वास्ते विधायक दल के नेता कुझोलुजो निएनू का नाम भी शामिल हैं।

Read More: तेज रफ्तार का कहर! सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत, कार हुई चकनाचूर

nagaland assembly election एनपीएफ अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. शूरहोजेली लिजीत्सू ने कहा, “एनपीएफ नगालैंड में एकमात्र व्यवहार्य क्षेत्रीय राजनीतिक दल है जिसकी जड़ें नगा लोगों के अद्वितीय इतिहास में समायी हुई है और इस तरह, हम नगा लोगों की पहचान का प्रतिनिधित्व करते हैं, हम नगा लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं।” नगालैंड में विधानसभा चुनाव 27 फरवरी को होंगे और मतगणना दो मार्च को होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers