नगालैंड उपचुनाव: सदर्न अंगामी में एनडीडीपी, पुंगरो किफिरे में निर्दलीय उम्मीदवार आगे

नगालैंड उपचुनाव: सदर्न अंगामी में एनडीडीपी, पुंगरो किफिरे में निर्दलीय उम्मीदवार आगे

  •  
  • Publish Date - November 10, 2020 / 10:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

कोहिमा, 10 नवम्बर (भाषा) नगालैंड की दो सीटों पर हुए उपचुनाव की मगतगणना में कोहिमा जिले की सदर्न अंगामी-1 सीट पर राज्य में सत्तारूढ़ नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के उम्मीदवार मेदो योखा जबकि पुंगरो किफिरे सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार टी यांगसियो संगताम आगे चल रहे हैं।

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार सदर्न अंगामी-1 सीट पर योखा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तथा निर्दलीय उम्मीदवार सेविएली पीटर ज़शुमो से 624 मतों से आगे चल रहे हैं।

आयोग के आंकड़ों के अनुसार पुंगरो किफिरे सीट पर टी यांगसियो संगताम अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तथा निर्दलीय उम्मीदवार कियूसुमियू यिमचंगर से 1,527 मतों से आगे हैं।

इन दोनों सीटों पर मौजूदा विधायकों के निधन के बाद तीन नवंबर को चुनाव कराए गए थे।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश