Nainital Zila Panchayat Election Video: जिला पंचायत सदस्यों की लाइव किडनैपिंग, अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले उठा लिए गए कांग्रेस समर्थित सदस्य, देखिए वीडियो
Nainital Zila Panchayat Election Video: जिला पंचायत सदस्यों की लाइव किडनैपिंग, अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले उठा लिए गए कांग्रेस समर्थित सदस्य, देखिए वीडियो
Nainital Zila Panchayat Election Video: जिला पंचायत सदस्यों की लाइव किडनैपिंग / Image Source: Viral Video
- नैनीताल में पंचायत चुनाव के दौरान कांग्रेस नेताओं को जबरन उठाने का वीडियो वायरल
- मतदान से पहले ही भाजपा-कांग्रेस समर्थकों में मारपीट और हाथापाई
- कांग्रेस ने भाजपा पर “दिनदहाड़े वोट लूटने” का आरोप लगाया
नैनीताल: Nainital Zila Panchayat Election Video उत्तराखंड जिला पंचायत चुनाव के लिए मतदान हो जारी है और शहर सरकार बनाने की कवायद चल रही है। हालांकि चुनाव भाजपा ने कांग्रेस को पटखनी देते हुए कई जिलों में जीत हासिल की है। लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान नैनीताल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब भाजपा नेताओं ने कांग्रेस समर्थक सदस्यों को उठाना शुरू कर दिया। कांग्रेस समर्थकों को उठाए जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं दूसरी ओर देहरादून जिला अध्यक्ष के लिए कांग्रेस पार्टी ने पूरी ताकत लगा दी है। कई कांग्रेस नेता जिला पंचायत के सामने डेरा डालकर बैठ गए हैं।
Nainital Zila Panchayat Election Video दरसअल मतदान सुबह 10 बजे से शुरू होना था, लेकिन उससे पहले ही जिला पंचायत कार्यालय के गेट पर कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच हाथापाई और मारपीट की घटनाएं होने लगीं। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व विधायक संजीव आर्य और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश के साथ पहुंचे कांग्रेस के छह जिला पंचायत सदस्यों को पुलिस की मौजूदगी में जबरन उठा लिया गया। इस दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया और धक्का-मुक्की के बीच कई बार स्थिति बिगड़ने लगी, जिसे पुलिस ने किसी तरह नियंत्रित किया।
दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भारतीय जनता पार्टी पर वोटों की चोरी का आरोप लगाया और कहा कि देश में तो बीजेपी वोट की चोरी कर रही थी। लेकिन उत्तराखंड में तो भाजपा दिनदहाड़े लूट कर रही है, उन्होंने नैनीताल का उदाहरण देते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या के फेसबुक अकाउंट से पूरी घटना लाइव रिकॉर्ड की गई है। किस तरह से बंदूक की नोक पर वोट को लूटने का काम किया जा रहा है। इसी तरह उन्होंने प्रदेश के अन्य जिलों में क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के मतदान को लेकर की जा रही अराजकता को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए। करन माहरा का कहना है कि अब गैरसैंण में मॉनसून सत्र होने जा रहा है। उसमें कांग्रेस, सरकार से इन सभी मुद्दों पर मुखर होकर जवाब पूछेगी।
उत्तराखंड में वोटरों की चोरी –
नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव से पहले कांग्रेस समर्थित सदस्यों को किडनैप करने की कोशिश हुई। आरोप BJP पर है। पुलिसवाले छतरी लगाकर मूकदर्शक बने खड़े हैं।
pic.twitter.com/lFuWqzmghr— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 14, 2025

Facebook



