Juma Namaz News: पटना, कोलकाता, दिल्ली समेत कई शहरों में अदा की गई नमाज, संभल में सुरक्षा के दिखे कड़े इंतजाम

Juma Namaz News: शुक्रवार को जुमे की नमाज और होली का त्योहार एक ही दिन शांति और सौहार्द के साथ मनाया गया।

Juma Namaz News: पटना, कोलकाता, दिल्ली समेत कई शहरों में अदा की गई नमाज, संभल में सुरक्षा के दिखे कड़े इंतजाम

Juma Namaz News | Source : ANI

Modified Date: March 14, 2025 / 04:59 pm IST
Published Date: March 14, 2025 4:57 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जुमे की नमाज और होली का त्योहार एक ही दिन शांति और सौहार्द के साथ मनाया गया।
  • प्रशासन और धर्मगुरुओं ने मिलकर खाका तैयार किया था।
  • देश की कई मस्जिदों में मुस्लिम लोगों ने पहुंचकर जुम्मे की नमाज अदा की।

लखनऊ। Juma Namaz News: शुक्रवार को जुमे की नमाज और होली का त्योहार एक ही दिन शांति और सौहार्द के साथ मनाया गया। इसके लिए प्रशासन और धर्मगुरुओं ने मिलकर खाका तैयार किया था। शांति समिति की बैठकों और लोगों से संवाद कर आपसी सहमति से महानगर की मस्जिदों में नमाज का वक्त बढ़ाकर 2 बजकर 30 मिनट किया गया, जिससे होली के पर्व पर रंग की छींटें धर्म विशेष के लोगों पर न आएं। देश की कई मस्जिदों में मुस्लिम लोगों ने पहुंचकर जुम्मे की नमाज अदा की। इस बीच, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों की भी तैनाती रही।

read more: Bank Strike Latest News: दो दिन रहेगी बैंकों की हड़ताल! जल्दी निपटा लें जरूरी काम, करना पड़ सकता है परेशानी का सामना 

Juma Namaz News : रमजान महीने के दूसरे जुम्मा के अवसर पर लोगों ने पटना की जामा मस्जिद में नमाज अदा की। वहीं यूपी में कई जिलों में आपसी भाईचारे की मिसाल देखने को मिली है। संभल, कानपुर, झांसी समेत कई जिलों में नमाज अदा की गई। दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने जामा मस्जिद इलाके में तैनात पुलिसकर्मियों से मुलाकात की और उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं।

 ⁠

Juma Namaz News : रमज़ान महीने के दूसरे जुम्मा पर कोलकाता के रहीम बक्श ओस्तागर मस्जिद में नमाज़ अदा की गई।

रमजान महीने के दूसरे जुम्मा के अवसर पर अलीगढ़ की जामा मस्जिद, ऊपरकोट में नमाज अदा की गई। वहीं संभल में होली का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा रहा है। यहां की जामा मस्जिद में भी लोग 2:30 बजे नमाज अदा करने पहुंचे। रमजान के दूसरे जुमे के मौके पर नमाज अदा करने के लिए लोग बड़ी संख्या में संभल स्थित शाही जामा मस्जिद पहुंचे। एक मस्जिद के पास से होली का जुलूस गुजरा, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years