Jammu-Kashmir News/Image Credit: Nana Patekar Instagram
Jammu-Kashmir News: श्रीनगर: बॉलीवुड जगत के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर राजोरी पहुंचे। यहां उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सीमा पार से गोलीबारी में प्रभावित 117 परिवारों को 42 लाख रुपए की सहायता राशि वितरित की। पीड़ित परिवारों से मिलकर नाना पाटेकर भावुक हो गए।
दरअसल, नाना पाटेकर के NGO निर्मला गजानन फाउंडेशन और व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने रैना ऑडिटोरियम में ऑपरेशन सिंदूर के पीड़ितों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में नाना पाटेकर पाकिस्तान की गोलीबारी में 7 से 10 मई के बीच जान गंवाने वालों के परिवारों से मिले। इन लोगों के घर भी पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में बर्बाद हुए थे। नाना पाटेकर ने हर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने 1 वर्षीय लड़की की शिक्षा का खर्च वहन करने का वादा किया। इस बच्ची ने पुंछ में गोलाबारी में अपने पिता अमरीक सिंह को खो दिया था।
यह भी पढ़ें: Raipur News: सीएम साय आज पहुंच सकते हैं आपकी दुकान, इस मुद्दे पर कर सकते हैं बातचीत…
Jammu-Kashmir News: लोगों से मुलाकत के बाद अभिनेता नाना पाटेकर ने कहा कि, यह उन परिवारों के लिए एक छोटा सा योगदान है जो सिर्फ इसलिए दुख झेल रहे हैं क्योंकि वे सीमा पर रह रहे हैं। हम उन्हें यह संदेश देना चाहते हैं कि वे अकेले नहीं हैं। पाटेकर ने कहा कि पीड़ितों की मदद करना ही सच्ची सेवा है। अभिनेता नाना पाटेकर ने बताया कि उनके एनजीओ ने शिक्षा के स्तर सुधारने के लिए जम्मू-कश्मीर के 48 आर्मी गुडविल स्कूलों को गोद लिया है। इस पहल से हजारों बच्चों को बेहतर शिक्षा और उज्जवल भविष्य का सहारा मिलेगा।
इतना ही नहीं नाना पाटेकर ने जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग के रखरखाव का मुद्दा उठाने का भी वादा किया। नाना ने आगे कहा कि, यह समारोह राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक रहा जिसमें सेना, नागरिक प्रशासन और सामाजिक संगठनों के संयुक्त प्रयासों से पीड़ितों को समर्थन प्रदान किया गया। सेना के मेजर जनरल मुखर्जी मेजर जनरल कौशिक मुखर्जी ने एनजीओ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा पीड़ित परिवारों की मदद के लिए हम आभारी हैं। कार्यक्रम में डीआईजी जम्मू-कश्मीर पुलिस, डीआईजी बीएसएफ और डिप्टी कमिश्नर राजोरी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
Jammu-Kashmir News: राजोरी गैरीसन में पत्रकारों से बातचीत में नाना पाटेकर ने कहा कि, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम आगे आएं और कम से कम एक पीड़ित परिवार को गोद लें। हमें हमेशा सरकार पर निर्भर नहीं रहना चाहिए जो अपना भरसक प्रयास कर रही है। उन्होंने फिल्म उद्योग की ओर से अभिनेता अमिताभ बच्चन और जॉनी लीवर को भी परोपकारी व्यक्तित्व के रूप में याद किया।
Jammu-Kashmir News: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा हमला किया आज्ञा था। इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई थी। इसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में आतंकी ढांचों को नष्ट किया था। इसके बाद सीमा पार से 28 लोगों की मौत हो गई थी।