Kolkata Rain News: कोलकाता में बारिश ने मचाया तांडव, अब तक 7 लोगों की हुई मौत, जलमग्न हुई सड़कें

Kolkata Rain News: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बारिश तांडव मचा रही है। बारिश और करंट की वजह से अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है।

Kolkata Rain News: कोलकाता में बारिश ने मचाया तांडव, अब तक 7 लोगों की हुई मौत, जलमग्न हुई सड़कें

Kolkata Rain News/Image Credit: Image Credit: abasu4ever

Modified Date: September 23, 2025 / 11:24 am IST
Published Date: September 23, 2025 11:24 am IST
HIGHLIGHTS
  • पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बारिश तांडव मचा रही है।
  • बारिश और करंट की वजह से अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है।
  • कोलकाता में मेट्रो और ट्रेन की सेवा भी ठप्प हो गई है।

Kolkata Rain News: कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बारिश तांडव मचा रही है। तबाही मचाने वाली बारिश और करंट की वजह से अलग-अलग इलाकों में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है। बेनियापुकुर, कालिकापुर, नेताजी नगर, गरियाहाट और इकबालपुर समेत कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई है। इतना ही नहीं कोलकाता में मेट्रो और ट्रेन की सेवा भी ठप्प हो गई है। शहर की सड़कों पर काफी पानी भर आया है।

यह भी पढ़ें: Jabalpur News: जबलपुर में फ्लाईओवर से लोगों की प्राइवेसी हो रही भंग, हाईकोर्ट पहुंचा मामला, सरकार ने भी दी सफाई

कोलकाता में अब तक हुई इतनी बारिश

Kolkata Rain News: कोलकाता नगर निगम (केएमसी) से मिली जानकारी के अनुसार, शहर के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में बारिश की तीव्रता ज्यादा रही। गरिया कामदहारी में कुछ ही घंटों में 332 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि जोधपुर पार्क में 285 मिमी बारिश दर्ज की गई। कालीघाट में 280 मिमी, तोपसिया में 275 मिमी, बल्लीगंज में 264 मिमी, जबकि उत्तरी कोलकाता के थंटानिया में 195 मिमी बारिश हुई।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Navratri 2025 2nd Day Puja: मां ब्रह्मचारिणी की कृपा से खुलते हैं भाग्य के द्वार, जानिए आज की पूजा विधि और मंत्र 

IMD ने जारी किया अलर्ट

Kolkata Rain News: वहीं दूसरी तरफ भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भी बंगाल के लोगों की चिंता बढ़ा दी है। ऐसा इस लिए क्योंकि, IMD ने बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। IMD की तरफ से आगे बताया गया कि, बंगाल की खाड़ी के उत्तरपूर्व में एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है और इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है, जिससे दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार (24 सितंबर) तक दक्षिण बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, झारग्राम और बांकुड़ा जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.