महंगाई के बीच एक और बड़ा झटका, 3 रुपये लीटर महंगा हुआ दूध, इस दिन से लागू होगी नई कीमत

महंगाई के बीच एक और बड़ा झटका, 3 रुपये लीटर महंगा हुआ दूध, इस दिन से लागू होगी नई कीमत! Nandini milk price hiked by Rs.3

  •  
  • Publish Date - July 28, 2023 / 02:52 PM IST,
    Updated On - July 28, 2023 / 02:52 PM IST

Milk Price Hike

नई दिल्ली। Nandini milk price hiked by Rs.3 बढ़ती महंगाई के बीच आज जनता को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कर्नाटक सरकार ने नंदिनी दूध के दामों में बढ़ोतरी कर ऐलान किया है। यह फैसला मंत्रिमंडल की बैठक में दूध उत्पादकों की मांग को देखते हुए लिया गया। लिए गए फैसले के अनुसार अब नंदिनी दूध के दामों में तीन रुपए की बढ़ोतरी की गई है। नंदिनी दूध के नए कीमत 1 अगस्त 2023 से लागू होगी।

Read More: Royal Enfield Gasoline: मार्केट में आ गई इलेक्ट्रिक ‘बुलेट’! रिवर्स मोड के साथ मिलेंगी ढेरों खूबियां, जानें खासियत 

Nandini milk price hiked by Rs.3 मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बताया कि कर्नाटक सबसे कम कीमत पर दूध बेच रहा है, जबकि अन्य राज्यों में दूध की कीमत बहुत अधिक है। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा ‘जिस दूध (टोन्ड) की कीमत 39 रुपये है उसे अब 42 रुपये प्रति लीटर बेचा जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें