नरसिम्हा राव की बेटी ने तेलंगाना विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया

नरसिम्हा राव की बेटी ने तेलंगाना विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया

  •  
  • Publish Date - February 22, 2021 / 07:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

हैदराबाद, 22 फरवरी (भाषा) पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की बेटी एस. वानी देवी ने टीआरएस की उम्मीदवार के तौर पर तेलंगाना विधान परिषद के लिए हैदराबाद-रंगा रेड्डे- महबूबनगर स्नातक सीट से सोमवार को अपना नामांकन दायर किया।

टीआरएस सूत्रों ने बताया कि जब वह रिटर्निंग अधिकारी के यहां नामांकन दायर करने गईं उस समय टीआरएस संसदीय दल के नेता के केशव राव और अन्य नेता तब उनके साथ थे ।

निवर्तमान एमएलसी और भाजपा उम्मीदवार एन. रामचंदर राव ने भी सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया।

तेलंगना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने रविवार को वानी की उम्मीदवारी का ऐलान किया था। वह एक कलाकार और शिक्षाविद हैं। इस सीट पर चुनाव 14 मार्च को होगा।

भाषा नोमान नीरज

नीरज