Vande Bharat: पीएम मोदी के नाम..नया कीर्तिमान, नरेंद्र मोदी ने तोड़ा इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड, देखें वीडियो

PM Narendra Modi: पीएम मोदी के नाम..नया कीर्तिमान, नरेंद्र मोदी ने तोड़ा इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड, देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - July 25, 2025 / 11:32 PM IST,
    Updated On - July 25, 2025 / 11:32 PM IST

PM Narendra Modi | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • 4,078 दिन लगातार प्रधानमंत्री पद पर रहकर इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा
  • स्वतंत्र भारत में जन्मे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री बने
  • गुजरात के सीएम और भारत के पीएम मिलाकर 24 वर्षों तक सरकार का नेतृत्व

नई दिल्ली: PM Narendra Modi 25 जुलाई, 2025 पीएम मोदी के लिए ये दिन इतिहास में दर्ज हो गया। शुक्रवार को प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल के 4 हजार 78 दिन पूरे किए और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसी के साथ कई और भी रिकॉर्ड बनाए हैं।

Read More: CCTV Cameras Mandatory Order: बड़ी खबर.. हर मेडिकल स्टोर में CCTV कैमरा लगाना अनिवार्य, राज्य सरकार ने इस वजह से लिया फैसला

PM Modi broke Indira Gandhi Record लगातार सबसे ज्यादा दिनों तक प्रधानमंत्री रहने वाले पीएम मोदी देश में दूसरे नेता बन गए। इससे पहले इंदिरा गांधी सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने के मामले में दूसरे नंबर थीं। शुक्रवार को पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल के 4,078 दिन पूरे किए। जबकि इंदिरा गांधी 24 जनवरी, 1966 से 24 मार्च, 1977 तक लगातार 4,077 दिनों तक प्रधानमंत्री रही थीं।

Read More: WWE Superstar Hulk Hogan Passed Away: दिग्गज WWE सुपरस्टार का हुआ निधन, 71 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा 

पीएम मोदी सबसे लंबे समय तक रहने वाले पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री भी हैं।नरेंद्र मोदी 1947 यानी स्वतंत्रता के बाद पैदा हुए सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाले प्रधानमंत्री हैं। अगर राज्य और केंद्र में सरकार का नेतृत्व करने की बात करें तो नरेंद्र मोदी का सभी प्रधानमंत्रियों के बीच एक रिकॉर्ड है। वो गुजरात के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में 24 वर्षों तक सरकार का नेतृत्व कर चुके हैं।

 

पीएम मोदी लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल कर सरकार बनाने वाले पहले और एकमात्र गैर-कांग्रेसी नेता भी हैं। वो 1971 में इंदिरा गांधी के बाद पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा चुने जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। नेहरू के अलावा वो एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री है, जिन्होंने किसी पार्टी के नेता के रूप में लगातार तीन आम चुनाव जीते हैं। नरेंद्र मोदी सभी प्रधानमंत्रियों और मुख्यमंत्रियों के बीच एकमात्र ऐसे नेता हैं जिन्होंने किसी पार्टी के नेता के रूप में लगातार छह चुनाव जीते हैं।

 

नरेंद्र मोदी ने कितने दिन तक लगातार प्रधानमंत्री पद संभाला है?

25 जुलाई 2025 को उन्होंने 4,078 दिन पूरे किए हैं।

इससे पहले सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री कौन रहे हैं?

पहले नंबर पर पंडित जवाहरलाल नेहरू और दूसरे नंबर पर इंदिरा गांधी थीं। अब मोदी दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

क्या नरेंद्र मोदी पहले गैर-कांग्रेसी पीएम हैं जिन्होंने पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई?

हां, वो पहले और अब तक एकमात्र गैर-कांग्रेसी नेता हैं जिन्होंने पूर्ण बहुमत के साथ दो बार सरकार बनाई।