हज पर सरकारी सब्सिडी खत्म, नरेंद्र मोदी सरकार का फैसला
हज पर सरकारी सब्सिडी खत्म, नरेंद्र मोदी सरकार का फैसला
नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार ने हज यात्रियों को दी जाने वाली सब्सिडी खत्म करने का ऐलान किया है। केंद्र सरकार के इस फैसले से हर साल हज यात्रा पर जाने वाले करीब पौने दो लाख यात्रियों को मिलने वाली सरकारी सहायता पर रोक लग गई है। हज सब्सिडी पर केंद्र सरकार को सालाना 700 करोड़ रुपये खर्च करना होता था।
Haj subsidy funds will be used for educational empowerment of girls and women of minority community: Minority Affairs Minister Mukhtar Abbas Naqvi pic.twitter.com/p1GmpyyRyg
— ANI (@ANI) January 16, 2018
आपको बता दें कि केंद्र सरकार की नई हज नीति के तहत मुस्लिम महिलाओं को बिना मेहरम के हज पर जाने की मंजूरी दी गई थी। अब हज यात्रियों को केंद्र सरकार की सब्सिडी खत्म किए जाने का फैसला लिया गया है, जिसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दी है। उन्होंने कहा कि हज सब्सिडी का फायदा गरीब और ज़रूरतमंद मुसलमानों को नहीं मिल पा रहा था। एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो गरीब मुस्लिम हज यात्रा पर जाना चाहते हैं, उनके लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने कदम उठाए हैं। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि हज सब्सिडी बंद करने से जो रकम बचेगी उसका इस्तेमाल अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों और महिलाओं के शिक्षा सशक्तिकरण में किया जाएगा।
Haj subsidy funds will be used for educational empowerment of girls and women of minority community: Minority Affairs Minister Mukhtar Abbas Naqvi pic.twitter.com/p1GmpyyRyg
— ANI (@ANI) January 16, 2018
देश को आज़ादी मिलने के बाद से ये पहली बार है, जब मुसलमानों को हज यात्रा पर सब्सिडी बंद की गई है और वो बिना सरकारी मदद के हज यात्रा पर जाएंगे। मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सरकार बहुत जल्दी समुद्री मार्ग से भी हज यात्रा शुरू कराने पर काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी 10 साल के अंदर हज सब्सिडी को आहिस्ता-आहिस्ता खत्म करने की बात कही थी. हालांकि मोदी सरकार ने अचानक यह फैसला लिया है.
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



