नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी ने सेन्ट्रल हॉल ने नए सांसदों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिन लाखों कार्यकर्ताओं ने परिश्रम किया हैं, इतनी भयंकर गर्मी का सामना किया उन हर दल के कार्यकर्ताओ के पुरुषार्थ को प्रणाम करता हूँ। यह मेरा सौभाग्य हैं कि एनडीए के नेता के तौर पर आप सब साथियों ने सर्वसम्मति से चुनकर एक नई जिम्मेदारी दी हैं और इसके लिए मैं आपका आभारी हँ
निजी जीवन में एक जवाबदारी का एहसास करता हूँ। जब 2019 में बोल रहा था.और तब मैंने एक बात पर बल दिया था विश्वास। आज जब आप मुझे फिर से एक बार ये दायित्व देते है तो इसका मतलब है कि हम दोनों के बीच विश्वास का सेतु इतना मजबूत हैं कि यह अटूट रिश्ता विश्वास की धरातल पर हैं। यह सबसे बड़ी पूँजी हैं। यह पल भावुक करने वाला हैं। जितना धन्यवाद करूँ वह कम हैं।
बहुत कम लोग इसकी चर्चा करते हैं कि लेकिन यह लोकतंत्र की ताकत है कि आज 22 राज्यों ने राजग की सरकार है। हमारा यह अलायंस सच्चे अर्थ में भारत की असली आत्मा हैं। भारत की जड़ों में जो रचा बसा हैं उसका प्रतिबिम्ब हैं। हमारे देश में ऐसे राज्य हैं जहाँ हमारे आदिवासी बंधुओं की संख्या प्रभावी रूप से हैं, निर्णायक रूप से। जहाँ इस आदिवासी आबादी ज्यादा हैं ऐसे दस में से सात राज्यों में एनडीए की सरकार हैं। गॉव जैसे राज्य जहाँ ईसाई भाई-बहन ज्यादा रहते हैं उन राज्यों में भी एनडीए को सेवा का मौक़ा मिला हैं।
प्री पोल अलायंस के रूप में हिन्दुस्तान के राजनीतीक इतिहास में कोई अलायंस इतना सफल कभी नहीं हुआ जितना एनडीए हुआ हैं। मैं कई बार कह चुका हूँ कि सरकार चलाने के लिए बहुमत जरूरी हैं यह लेकिन देश चलाने के लिए सर्वमत जरूरी होता हैं।
नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) की संयुक्त बैठक में शुक्रवार को नरेंद्र मोदी को तीसरी बार सर्वसम्मति से नेता सदन के रूप में चुन लिया गया है। अब नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। 9 जून की शाम 6 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। पीएम मोदी की जब संसद के सेंट्रल हॉल में एंट्री पर सांसद, मुख्यमंत्री और भाजपा, तेदेपा व जदयू के नेता समेत एनडीए घटक दल के नेताओं ने ताली बजाकर स्वागत किया। पीएम सबसे पहले संविधान को नमन करने पहुंचे। यहां उन्होंने हाथ जोड़े। फिर संविधान को माथे से लगाया और सिर रखकर प्रणाम किया।
हम हमेशा साथ रहेंगे
सांसदों को सम्बोधित करने पहुँच जदयू नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। इसके अलावा उन्होंने विपक्षी इंडिया गठबंधन पर भी तीखा प्रहार किया। नीतीश ने कहा कि इस बार के परिणाम में कुछ इधर-उधर के लोग भले जीत गए हैं लेकिन अगली बार वे अब हारेंगे। नीतीश ने कहा कि हम सभी खुश हैं कि आपने नेतृत्व में काम करेंगे। जो रुके हुए काम हैं उन्हें जल्दी पूरा किया जाएगा। नीतीश ने कहा कि वह चाहते थे कि आप आज ही शपथ लेकर काम शुरू कर दें लेकिन आपकी जब इच्छा तब शपथ लीजियेगा। काफी सारे काम आपने किये है और काफी करना हैं। वह भरोसा दिलाते हैं कि हम हमेशा साथ रहेंगे और एकसाथ मिलकर देश के विकास के लिए काम करेंगे।