Grenade thrown at a shop selling national flag
Arun singh latest statement : नरेंद्र मोदी साल 2024 में फिर से देश के पीएम होंगे। वह फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। ये बातें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बिहार में बीजेपी के कार्यकारिणी की बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि हमने बिहार में साल 2024 के साथ-साथ 2025 में एक साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है। बीजेपी पीएम मोदी के नेतृत्व में 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेगी।
ये भी पढ़ें : ’अब देश में लड़ाई ’बिकाऊ’ और ’टिकाऊ’ के बीच…लोकतंत्र बचाना है तो ’टिकाऊ’ को चुनो, पूर्व सीएम का बड़ा बयान
पटना में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी प्रकोष्ठों की दो दिवसीय संयुक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समापन सत्र को संबोधित किया। अमित शाह ने कहा कि देश में देशभक्ति का वातावरण बनाना है। 13-15 अगस्त तक देश के कोने कोने में तिरंगा झंडा फहराना है। इस कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा भी मौजूद थे।
उन्होंने बीजेपी को विचारधारा की पार्टी बताते हुए बाकी पार्टियों को परिवार की पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भाजपा ही एकमात्र पार्टी रहेगी, बाकी सभी राजनीतिक दल खत्म हो जाएंगे। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि बीजेपी कार्यालय संस्कार देने का केंद्र है। यहां आकर पता चलता है कि एक साथ काम कैसे किया जाता है।
ये भी पढ़ें : कांग्रेस ने तीन विधायकों को पार्टी से किया निलंबित, पकडाए थे नोटों के जखीरे के साथ
बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस के उखड़ने का कारण बताते हुए कहा,”हम लोगों ने क्षेत्रीय मुद्दों पर ज्यादा जोर दिया। उन्होंने पार्टियों में जारी परिवारवाद पर हमला करते हुए कांग्रेस पर तीखा तंज किया। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई परिवारवाली पार्टियों से है। कश्मीर में पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पंजाब में शिरोमणि अकाली दल इसके अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार में हम परिवार की पार्टी से लड़ रहे हैं। बीजेपी का सबसे बड़ा चैलेंज वंशवाद के खिलाफ लड़ाई है। जेपी नड्डा ने कहा कि बाकी कोई भी राजनीतिक दल कोशिश कर लें, उन्हें हम तक पहुंचने में 40 वर्ष का समय लग जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के विरोध में लड़ने वाली कोई भी राष्ट्रीय पार्टी नहीं बची है। हमें मालूम है कि नेशनल आउटकम के साथ रीजनल एस्पिरेशन को कैसे बरकरार रखना है।